- पांच रुपए के विवाद में चले थे लाठी-डंडे
दिबियापुर। थाना क्षेत्र के लखनापुर में सोमवार शाम गांव के दो पक्षों में हुए विवाद के बाद पहुंची पुलिस गांव के वर्तमान प्रधान के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। देर रात प्रधान संघ के पदाधिकारी थाने के बाहर प्रधानपति को छोड़े जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। देर रात कई थानों की पुलिस और पीएसी जमा हो गई। सुबह पुलिस ने प्रधानपति पर पांच रुपये के विवाद के बाद पुलिस पर हमला करने का आरोप लगाकर मुक़दमा दर्ज कर जेल भेज दिया। जबकि ग्रामीण और समर्थक पुलिस पर ही आरोप लगा रहे थे। दिबियापुर थाने में एसआई कालीचरण ने लिखाये मुकदमे में बातया की लखनापुर में एक दुकान पर पांच रुपये का सामान लेनदेन को लेकर विवाद और मारपीट हो गई। इसकी सूचना पर दिबियापुर थाने से वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस दोनों पक्षों के एक व्यक्ति को लेकर थाने आने लगी।
यह भी देखें: डीजल चोरी करने के मामले में एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
जिस पर प्रधानपति सतीश ने समर्थकों के साथ पुलिस पर हमला कर दिया और सरकारी फाइल फाड़ दी और हाथापाई कर दी। हमराही साथियों के साथ भी हाथापाई की। सूचना पर जब दिबियापुर थाने की फोर्स आई तो सतीश समर्थकों के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए भागने लगे। पुलिस ने सतीश राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। प्रधान पति सतीश राजपूत ने आरोप लगाया कि एक पक्ष ने पंचायत घर पर लगा राष्ट्रीय झंडा फाड़ दिया है। पूर्व प्रधान एक पक्ष को ही ले जाने का दबाव बनाने लगा। दोनों पक्षों को हिरासत में लेने पर पुलिस और प्रधान के पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया था । घटना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर सीओ औरैया सुरेंद्र , सहायल थाना प्रभारी पंकज मिश्रा,दिबियापुर थाना प्रभारी जितेंद्र शर्मा मय फोर्स के साथ गांव पहुंचे और पैदल गस्त किया । उधर उ0नि0 कालीचरन द्वारा अभियुक्त सतीश राजपूत उर्फ़ अनूप पुत्र राजेन्द्र निवासी गढ़े का पुरवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभियुक्त धारा 147/148/323/332/353/506 ipc व 7 cl act मे वाँछित था ।