Home » ‘धरपकड़’ अभियान में पुलिस ने 22 आरोपियों को भेजा जेल

‘धरपकड़’ अभियान में पुलिस ने 22 आरोपियों को भेजा जेल

by
'धरपकड़' अभियान में  पुलिस ने 22 आरोपियों को भेजा जेल
‘धरपकड़’ अभियान में पुलिस ने 22 आरोपियों को भेजा जेल

औरैया । बीती रात्रि पुलिस अधीक्षक औरैया अपर्णा गौतम के निर्देशानुसार समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारियों के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में जघन्य अपराधों तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित, वारण्टी, सट्टा, गुण्डा एवं जिलाबदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अवैध शराब के निष्कर्षण/परिवहन के विरुद्ध एक विशेष अभियान “धरपकड़” चलाया गया । जिसके तहत जनपद के समस्त थानों द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई। अभियान धरपकड़ के तहत औरैया पुलिस ने 9 वांछित, 8 वारण्टी व 2 जिलाबदर, 1 सट्टा व 2 व्यक्तियों को अवैध शराब में गिरफ्तार कर अभियुक्तों का चालान किया।

गिरफ्तार जिलाबदर अभियुक्तगण का विवरण में थाना बेला से उ0नि0 राम मिलन, हे0कां0 मनोज मिश्रा ने गुण्डा अधिनियम में राघवेन्द्र सिंह पुत्र राम सेवक निवासी झबरा थाना बेला जनपद औरैया । कोतवाली अजीतमल से इशरार पुत्र मजीद निवासी इस्लाम नगर बाबरपुर को गुण्डा निवारण अधिनियम में उ0नि0 तन्मय चौधरी, कां0 रवि कुमार ने एवम गिरफ्तार वांछित अभियुक्त विवरण में थाना दिबियापुर से संजय यादव पुत्र अमर सिंह यादव निवासी धरमाई का पुर्वा को धारा 498A/304B IPC व ¾ DP Act में उ0नि0 संजय दत्त, कां0 कमलेश ने व कोतवाली औरैया से सन्नू पुत्र कल्लू उर्फ मुहम्मद शरीफ निवासी एसपी कालोनी ब्लाक नम्बर 11/175 तिलक नगर औरैया को धारा 376D/506 IPC व ¾ पास्को Act कोतवाली औरैया में निरीक्षक शशांक राजपूत , उ0नि0 बलबीर सिंह, कां0 प्रवीन कुमार ने गिरफ्तार किया ।

थाना बेला से चन्द्रभान पुत्र करोड़ी लाल पाल निवासी बरगांव थाना बिधूना , सुनील कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी जालिमपुर थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी , अरविन्द पाल पुत्र राम प्रकाश , देवेन्द्र पाल पुत्र राम प्रकाश निवासीगण तारापुर गोगरापुर थाना गुरसांय गंज जनपद कन्नौज, राकेश पुत्र होरीलाल निवासी दौलतपुर पुनावर थाना बिधूना को धारा 147/148/186/188/323/504/353 IPC में उ0नि0 अवनीश कुमार, कां0 आशीष गौतम, कां0 नकुल कुमार ने गिरफ्तार किया ।

थाना ऐरवाकटरा से सोनू पुत्र परमाल सिंह , बृह्मपाल पुत्र रघुवीर सिंह निवासीगण कछवाह का पुर्वा थाना ऐरवाकटरा को धारा 343/452/323/504 IPC में गिरफ्तार उ0नि0 वीरपाल सिंह, कां0 अजय, कां0 निशान्त एवम वारण्टी अभियुक्तगण विवरण में थाना दिबियापुर से कृष्ण मोहन पुत्र गजोधर निवासी मुहल्ला पुरानी दिबियापुर को धारा 110 G CRPC में गिरफ्तार उ0नि0 मूलेन्द्र कुमार, उ0नि0 ज्ञानेन्द्र, कां0 कमलेश कुमार ने व थाना बेला से अजयवीर पुत्र प्रेम नरायन निवासी सहमऊ को यू0पी0 गैंगस्टर अधिनियम में गिरफ्तार किया ।

उ0नि0 नीरज त्रिपाठी, कां0 मदन लाल, कां0 शिवकुमार व कोतवाली औरैया से अरुण उर्फ शिवम पुत्र प्रमोद निवासी गोविन्द नगर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को यू0पी0 गैंगस्टर अधिनिमय में गिरफ्तार उ0नि0 सुधीर भारद्वाज, कां0 विशाल कुमार, कां0 योगेश तिवारी ने , माना खां पुत्र पकऱुद्दीन खां निवासी केंवटरा को यू0पी0 गैंगस्टर अधिनियम कोतवाली औरैया में गिरफ्तार उ0नि0 कालीचरन, कां0 हरिवीर सिंह, कां0 शाहरुख खां , दीपू उर्फ जगदीश पुत्र श्याम निवासी कखावतू कोतवाली औरैया को यू0पी0 गैंगस्टर अधिनियम में उ0नि0 कृष्ण नरायन यादव, कां0 विजय प्रताप ने गिरफ्तार किया ।

छेदी लाल पुत्र देवी दयाल निवासी बनारसीदास को यू0पी0 गैंगस्टर अधिनियम में उ0नि0 शैलेश कुमार पाण्डेय, कां0 रवि कुमार व थाना बिधूना से महेन्द्र उर्फ अलवर पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम अहेलवारा थाना ऐरवाकटरा को यू0पी0 गैंगस्टर अधिनियम में उ0नि0 जितेन्द्र सिंह, हेकां0 सुरेन्द्र सिंह, कां0 धर्मवीर ने व थाना सहायल से राधेश्याम पुत्र मौजी लाल निवासी पूराकला को धारा 354/506 IPC व 7/8 पास्को एक्ट में उ0नि0 उदय प्रकाश, कां0 नवीन कुमार ने गिरफ्तार किया ।

अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही में थाना फफूंद से ऊदल सिंह पुत्र सियाराम निवासी भौनकपुर थाना फफूंद जनपद औरैया मु0अ0सं0 395/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम 5 लीटर अवैध शराब बरामद कर गिरफ्तार थानाध्यक्ष फफूंद राजेश सिंह ने व थाना दिबियापुर से अजब सिंह पुत्र सोबरन सिंह निवासी कन्हैई का पुर्वा धारा 60 आबकारी अधिनियम में 5 लीटर अवैध शराब बरामद कर गिरफ्तार उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह,हे0कां0 रहीश अहमद ने किया । व जुआं/सट्टे के विरुद्ध की गई कार्यवाही में कोतवाली अजीतमल से अमर सिंह पुत्र होरी लाल निवासी पटेल नगर बाबरपुर को धारा 13 G Act बरामदगी रु0 360, सट्टा पर्ची सहित गिरफ्तार उ0नि0 तन्मय चौधरी, कां0 अश्वनी कुमार ने किया ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News