निशानदेही पर चोरी किये गये जेवरात भी बरामद किए
बेला। क्षेत्र के कस्बा याकूबपुर में बीते 14 मई की रात्रि शिक्षक के घर में हुई लक्खी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी किये गये जेवरात भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस भागे चोरों की तलाश में छापामारी कर रही है। थानाध्यक्ष जीवाराम ने बताया कि बीते 14 मई की रात्रि कस्बा याकूबपुर में सहायल रोड़ पर कन्या विद्यालय के निकट रहने वाले शिक्षक राजवीर सिंह के घर पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लाखों रूप्ए के जेवर व नकदी पार कर दी थी।
यह भी देखें : असमंजस में ना रहे कार्ड धारक, नहीं होगी रिकवरी-जिला पूर्ति अधिकारी
बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर बेला पुलिस ने चोरी की वारदात में वांछित नंद किशोर उर्फ नंदू पुत्र महेन्द्र सिंह राजपूत निवासी नंदपुर व बृजेश कुमार पुत्र मिजाजी लाल निवासी निमझना थाना दिबियापुर को चोरी गए जेवर व नकदी सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर चालान कर दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने बताया कि शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम छापे मार रही है।
14 मई की रात को हुई चोरी की घटना का संक्षिप्त विवरण
यह भी देखें : दूल्हे ने बुलेट नहीं मिलने पर लड़की के पिता व भाइयों को पीटा
सहायल रोड निवासी शिक्षक राजवीर सिंह ने 14 मई को थाना बेला में दर्ज करायी रिपोर्ट में कहा था कि रात्रि लगभग 2 बजे उनके घर में बल्ली लगाकर छत पर पहुंचे चोरों नेकमरे में रखी अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर रखी 60 हजार रुपये नकदी समेत एक हार, एक चौन, पांच जोड़ी कान के झुमके, पांच अंगूठी, एक हाफ पेटी, एक फुल पेटी, एक जोड़ी पायल, 3 मंगल सूत्र व अन्य कई चीजों को चोरी कर ले गये। बताया कि जिस तरफ से चोरो ने घटना को अन्जाम दिया उसी तरफ बोरिंग का भी काम चल रहा था जहां पर काफी रात्रि तक काम हुआ था। मुझे उन लोगो पर आशंका हैं।