Home » संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस ने घर के अंदर युवक का शव किया बरामद

संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस ने घर के अंदर युवक का शव किया बरामद

by
संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस ने घर के अंदर युवक का शव किया बरामद

संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस ने घर के अंदर युवक का शव किया बरामद

  • पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

औरैया। औरैया शहर के मोहल्ला महावीर गंज में बुधवार को मकान से दुर्गंध आने पर दुकानदार द्वारा घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। जिस पर पहले चीता पुलिस इसके बाद कोतवाल घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पर मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो एक युवक मृत अवस्था में पडा हुआ था। पुलिस ने घटना की जानकारी हासिल की। इसी बीच सीओ सिटी भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक शराब पीने का आदी था। मृतक युवक को सरदार जोगसिंह ने गोद लिया था।

यह भी देखें : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुयी जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक

शहर के मोहल्ला महावीर गंज निवासी गोल्डी उर्फ हरिन्दर सिंह पुत्र धनपत सिंह जोकि दुकान को किराए पर लिए हुए हैं। उसने बुधवार की सुबह करीब साढे 9 बजे जैसे ही मकान के पीछे दिबियापुर रोड स्थित अपनी साइकिल की दुकान खोली, उसी समय उन्हें मकान के अंदर से तेज दुर्गंध आने लगी। इसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को लिखित रूप में दी। जिस पर चीता पुलिस , कोतवाल मनोज सिंह चौहान व फॉरेंसिक टीम एवं क्षेत्राधिकारी सदर सुरेंद्र नाथ यादव मौके पर पहुंच गये।

यह भी देखें : धनराशि होने के बाद भी निर्माण कार्यों के न कराए जाने पर जिलाधिकारी ने दिखाई नाराजगी

मकान के अंदर से कुंडी बंद होने के कारण पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर जाकर देखा तो एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। पुलिस ने घटना की तहकीकात की , तो पता चला कि उपरोक्त मृतक अनुभव खत्री 25 वर्ष को सरदार स्व0 जोगसिंह ने अपनी दिव्यांग पुत्री के निधन के बाद संतान नहीं होने के कारण गोद लिया था। फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने लिए। इसके साथ ही मौके से शराब का खाली क्वार्टर व गिलास बरामद किया।

यह भी देखें : बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर अन्ना मवेशी को बचाने में भिड़े ट्रक, क्लीनर की मौत

पास पड़ोस के लोगों ने एवं दुकानदार ने बताया कि युवक शराब पीने का आदी था। युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है। इस विषय में कुछ कह पाना फिलहाल संभव नहीं है। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचोली भेज दिया। इस संबंध में जानकारी लेने पर सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि उन्हें करीब 12 बजे घटना की सूचना मिली।

यह भी देखें : करंट लगने से अधेड़ की मौत,खेत मालिक पर शव कुएं में फेंकने का आरोप

जिस पर वह मौके पर पहुंच गये, उन्होंने बताया कि मृतक का शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत किन परिस्थितियों में हुई है बताया जा सकता है। फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। इस संबंध में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी देखें : सीआईएसफ भर्ती दौड़ में आए अभ्यर्थियों से मिली दवाइयां

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News