अपहृत युवती को राजस्थान से पुलिस ने किया बरामद, एक गिरफ्तार

इटावा

अपहृत युवती को राजस्थान से पुलिस ने किया बरामद, एक गिरफ्तार

By

July 12, 2021

अपहृत युवती को राजस्थान से पुलिस ने किया बरामद, एक गिरफ्तार

इटावा । शनिवार को शहर के पक्का बाग चांद मियां भट्टा के पास दिनदहाड़े हुए बीएससी की छात्रा के अपहरण में पुलिस ने एक युवक को राजस्थान के भरतपुर स्टेशन से गिरफ्तार कर छात्रा को भी उनके कब्जे से चंगुल मुक्त करा लिया। पुलिस अब इनके बाकी साथियों की तलाश में जुटी है। वहीं घटना के बाद पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया था। सोमवार को बरामद युवती के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।

यह भी देखें : पालीटेक्निक के कोर्स माैजूदा जरूरत के अनुसार हो डिजाइन: योगी

विकास कालोनी भाग 3 पक्का बाग इकदिल के रहने वाले किसान की 19 वर्षीय बेटी का शनिवार की सुबह कार सवार लोग चांद मियां भट्टा वाली सड़क से उस समय अगवा कर ले गए थे जब वह अपनी छोटी चचेरी बहनों के साथ बाजार करने आ रही थी। दिनदहाड़े घटी इस घटना की जानकारी जब इलाकाई लोगों को हुई तो हड़कंप कट गया था। घटना की प्रत्यक्षदर्शी छोटी बहनों की जानकारी पर अगवा हुई युवती के पिता ने पुलिस को सूचना देकर तीन अज्ञात लोगों पर पुत्री के अपहरण होने के तहरीर इकदिल थाने में दी थी।

यह भी देखें : छतरपुर में करंट लगने से मरे छह लोगों के परिजनों को तत्काल राहत राशि जारी

साथ ही पुलिस ने घटना स्थल पर लोगों से पूछताछ के साथ आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालाकर कार सवारों की तलाश में जुट गई थी। जिसके बाद पुलिस ने कार व युवती की काल डिटेल्स के जरिये लोकेशन ट्रेस करते हुए शनिवार रात को अगवा हुई बीएससी की छात्रा को राजस्थान के भरतपुर स्टेशन से बरामद कर लिया और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके अन्य साथी भाग निकले। पुलिस युवती को वापस इटावा लेकर लौट आयी है सोमवार को कोर्ट में पेश कर उसके बयान दर्ज कराकर आरोपित को जेल भेजा जाएगा। वहीं पुलिस का कहना है कि युवती को बरामद कर लिया गया है, कोर्ट में बयान दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

यह भी देखें : प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने जगन्नाथ रथ यात्रा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी