- बकरी चोरों को नहीं पकड़ पाई पुलिस
फफूंद । थाना क्षेत्र के ग्राम कोठीपुर से बीते गुरुवार की रात एक किसान की चोरी हुई बारह बकरियों को तो पुलिस ने बरामद कर लिया है लेकिन बकरी चोरों को पुलिस नहीं पकड़ पाई जिसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं । हालांकि पुलिस बकरी चोरों को पकड़ने में जुटी हुई है ।
बीते गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के गांव कोठीपुर निवासी किसान शिव दयाल की 12 बकरी घर के पास उसकी झोपड़ी के बंधी हुई थीं । रात में किसी समय चोर सभी बकरियों को चोरी कर ले गए। किसान की तहरीर पर पुलिस ने थाना शिवली के गांव रावतपुर निवासी विक्रम व नीरज उर्फ छोटू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बकरियों की तलाश शुरू कर दी थी।
यह भी देखें: एसपी ने अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन किया आयोजित
शनिवार की रात अपराध निरीक्षक राजपाल सिंह पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कोठीपुर से चोरी की गयी बकरी गांव रावतपुर में एक जगह बंधी हुई हैं । सूचना मिलने पर अपराध निरीक्षक राजपाल सिंह ने पुलिस फोर्स को साथ लेकर रात में ही रावतपुर गांव में छापा मारकर चोरी गयी 12 बकरियों को बरामद कर लिया लेकिन बकरी चोरों को पुलिस नहीं पकड़ पाई बकरी चोर भागने में कामयाब हो गए। जिसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं हालांकि पुलिस बकरी चोरों को पकड़ने में जुटी हुई है ।