Site icon Tejas khabar

हत्या की फर्जी सूचना पर दौड़ी पुलिस, तीन का शांतिभंग में चालान

हत्या की फर्जी सूचना पर दौड़ी पुलिस, तीन का शांतिभंग में चालान

हत्या की फर्जी सूचना पर दौड़ी पुलिस, तीन का शांतिभंग में चालान

अयाना। थाना क्षेत्र के स्वरूपनगर में गुरुवार रात को शराब पीने के दौरान एक युवक के घर वालों ने पुलिस को हत्या की फर्जी सूचना देकर रात भर छकाया। पुलिस ने तीन लोगों का शांतिभंग में चालान किया है। थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि गुरुवार रात को स्वरूपनगर निवासी सत्यवीर व रामवीर बैठ कर शराब पी रहे थे। इसी बीच एक युवक ने सत्यवीर की हत्या किए जाने की जानकारी उसके भाई प्रमोद को दे दी।

यह भी देखें : इटावा में क्या बीजेपी हैट्रिक लगाने में कामयाब होगी ?

प्रमोद की सूचना पर पुलिस पूरी रात आसपास का क्षेत्र खंगालती रही। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने सत्यवीर को करमपुर रोड पर टहलता पकड़ लिया। ग्रामीण उसे लेकर थाने आये। थाना प्रभारी ने बताया कि रामवीर ने शुक्रवार को फर्जी हत्या के मामले में फसाने की तहरीर दी। मामले में सत्यवीर, प्रमोद व आकाश का शांतिभंग में चालान किया गया है।

Exit mobile version