Tejas khabar

पुलिस कर्मियों ने दंगा, बलवाइयों से निपटने को किया मॉक ड्रिल रिहर्सल

पुलिस कर्मियों ने  दंगा, बलवाइयों से निपटने को किया  मॉक ड्रिल  रिहर्सल
पुलिस कर्मियों ने दंगा, बलवाइयों से निपटने को किया मॉक ड्रिल रिहर्सल

पुलिस अधीक्षक खुद रहे मौजूद , उग्र भीड़ से बचने के बताये गुर

इटावा। रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन इटावा एवं जनपद के समस्त थानों पर दंगा/बलवा नियंत्रण मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में दंगा/बलवा नियंत्रण मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया एवं प्रतिभाग कर रहे पुलिसकर्मियों को भविष्य में कभी भी किसी भी परिस्थिति में दंगों एवं बलवाइयों ,आक्रोशित भीड़ से स्वयं को बचाव करते हुए भीड़ को नियंत्रित करने के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए |

यह भी देखें : इटावा में अवैध कब्जों पर चलेगा बुलडोजर,खाका तैयार करने में जुटी सर्वे टीम

इसी क्रम में समस्त थाना प्रभारी एवं थानाध्यक्षों द्वारा थाना स्तर पर दंगा/ बलवा नियंत्रण मॉक ड्रिल के बारे में पुलिसकर्मियों को जानकारी देते हुए भीड़ से स्वयं का बचाव करते हुए आक्रोशित भीड़ को नियंत्रण करने के बारे में गुर सिखाए गए । इस दौरान रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में प्रतिभाग कर रहे पुलिस कर्मी द्वारा बलवा एवं दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल के दौरान प्रयुक्त होने वाले उपकरणों बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, डंडा, टियर गैस गन, कंसील्ड, रबर बुलेट, फायर ब्रिगेड इत्यादि के साथ संपूर्ण बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया।

Exit mobile version