- पुलिस जांच में जुटी
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शौहरी गढ़िया में दो घरों में बीती रात अज्ञात चोरों ने कमरों और सेफ का ताला तोड़कर लाखो रुपये के जेबरात न नगदी पार कर दी। रात में जब गृह स्वामिनी की नींद खुली तो चोरी की जानकारी हुई। वही चोरी की दो बड़ी वारदातों से गांव के लोग दहशत में है। वही सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस जांच की बात कह रही है। क्षेत्र के गांव शौहरी गढ़िया निवासी उमेश नारायण दुबे पुत्र प्रभु नारायण दुबे गुजरात के राजकोट में प्राइवेट नौकरी करते थे। अब वह गांव में खेती किसानी का काम देखते है। उनके दो पुत्र प्रदीप और सोनू बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी कर रहे है। घर पर उमेश नारायण अपनी पत्नी ब्रजरानी के साथ रह रहे है। गुरुवार की रात उमेश बाहर के कमरे में सो रहे थे और उनकी पत्नी अंदर सो रही थी। रात करीब एक बजे खटखट की आवाज सुनकर उनकी पत्नी की नींद खुली तो देखा दो व्यक्ति कमरे में घुसे थे। तो उन्होंने शोर मचाया तो वह डंडा लेकर हमलावर हो गये। जिसके बाद उन्होंने पति को जगाया और शोर मचाया तो गांव के लोग एकत्र हो गये।
यह भी देखें: कार की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत
जिसके बाद चोर भाग खड़े हुये। कमरों में जाकर देखा तो सेफ के ताले टूटे हुये थे और सामान बेड पर बिखरा हुआ था। ब्रजरानी ने बताया कि चोर पायल , अँगूठी , तोड़िया , हाय सहित छह हजार रुपये कैश ले गये। चोर घर के पीछे बने आगनबाड़ी केंद्र की दीवाल पर चढ़ के छत पर पहुँचे और छत पर सूख रही पर्दा की रस्सी बनाकर नीचे आंगन में उतरे। रात में सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते पुलिस रात में ही मौके पर पहुँची। किसान के घर से भी लाखों रुपये की चोरी ग्राम पंचायत शौहरी गढ़िया के ही गांव मदन सिंह का पुरवा निवासी किसान धर्मेंद्र यादव पुत्र उपदेश यादव अपनी माता जी फूल श्री एवं बच्चों के साथ रह रहे है। रात में घर के पीछे के रास्ते चोर घर मे घुसे और हथोड़े के कमरे का ताला तोड़ कर उसमें प्रवेश किया और सेफ का ताला तोड़ दिया। उसमें रखी मोहरें , चैन , अँगूठी , बिछिया , तोड़िया आदि सामान चुरा ले गये। सुबह चार बजे जब नींद खुली तो सामान बिखरा देखा। वही चोर घर के पीछे बक्सा छोड़ गये। सुबह पुलिस मौके पर पहुँची और घटना के बारे में जानकारी ली। वही चोर घटना में प्रयोग किया गया हथौड़ा मौके पर छोड़ गये।