Site icon Tejas khabar

लखनऊ में पुलिस अधिकारी के पुत्र की सड़क हादसे में मौत

लखनऊ में पुलिस अधिकारी के पुत्र की सड़क हादसे में मौत

लखनऊ में पुलिस अधिकारी के पुत्र की सड़क हादसे में मौत

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के पुत्र की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसआईटी में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक श्वेता श्रीवास्तव का पुत्र नैमिश (10) अपने कोच के साथ स्केटिंग सीख रहा था कि इस बीच जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने सफेद रंग की मारुति कार ने उसको टक्कर मार दी।

यह भी देखें : शीशम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

घायल नैमिश को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होने बताया कि हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार, डीजी ट्रेनिंग रेणुका मिश्रा, एडीजी डीके ठाकुर,एडीजी पीयूष मोर्डिया, एडीजी एसबी शिरडकर, एडीजी नवीन अरोरा वरिष्ठ अधिकारी के आवास पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया ।

Exit mobile version