Tejas khabar

पुलिस अफसरों ने लॉकडाउन का लिया जायजा

Police officers reviewed the lock down

PHOTO BY, TEJAS KHABAR

कोतवाली औरैया क्षेत्र के अंतर्गत कोविड 19 के संक्रमण के दृष्टिगत निरीक्षक अवधेश कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रदीप अवस्थी चौकी इंचार्ज निझाई व थाना फोर्स के साथ सुभाष चौराहा से होम गंज महिला मार्केट आदि क्षेत्रों में पैदल गस्त हुआ. जिसमें लोगों से लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन करने की अपील की गई. लोगों से कहा गया की कम से कम अपने घरों से निकले व जरूरत का सामान खरीदते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। जिससे वैश्विक महामारी से आसानी से निपटा जा सके। साथ ही साथ सभी व्यापारियों को हिदायत दी गयी कि वह अपने-अपने दुकानों पर टोकन सिस्टम या घेरा अवश्य बनाएं जिससे ग्राहकों की दूरी व भीड़ नियंत्रित रहे।

PHOTO BY, TEJAS KHABAR
Exit mobile version