Home » थाना अकबरपुर पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा कर 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

थाना अकबरपुर पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा कर 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

by
थाना अकबरपुर पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा कर 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
थाना अकबरपुर पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा कर 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

कानपुर देहात: अकबरपुर पुलिस द्वारा दिनांक 23.08.2020 को थाना अकबरपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 656/20 धारा 302/201 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त तौफीक पुत्र नशीम खॉ नि0 बारा थाना अकबरपुर कानपुर देहात को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बारा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान अभियुक्त तौफीक ने बताया कि मेरा अशर्फी कुशवाहा की पत्नी से प्रेम सम्बन्ध थे वह मेरे गॉव की है व मेरा आना जाना भी अशर्फी कुशवाहा की गैर मौजूदगी में उसके घर होता था जिसका अशर्फी का भाई राजेश कुमार पाल विरोध करता था

यह भी देखें : युवक ने घर के अन्दर तमंचे से खुद को मारी गोली, मौत

उसके मना करने के बावजूद भी मेरा आना जाना बना रहा। कुछ समय पूर्व पानी के विवाद को लेकर मेरे और राकेश पाल के बीच कहा सुनी हुयी थी तभी मैने सोच लिया था इसको रास्ते से हटा दूंगा। घटना वाले दिने मैने देखा कि राकेश पाल भैस के लिये कर्वी लेने खेत जा रहा है चूंकि मेरा घर और उसका घर आस-पास है मै उस पर लगातार नजर रखे हुये था फिर मैने एक सब्बल लोहे का पीठ में छिपाया व एक चाकू लोवर में छिपाकर उसके पीछे-पीछे चल दिया चूंकि उस वक्त बारिस हो रही थी

आस-पास कोई नही था थोडा इंतजार करने बाद राकेश पाल अपनी चरी के खेत में आ गया मैने उससे कहा कि मुझे भी अपनी बकरी के लिये थोडी सी चरी दे दो इसी दौरान बातचीत करते करते मैने राकेश के सिर पर सब्बल मार दिया जो उसके सिर पर न लग कर कंधे पर लगा और वह भागने लगा और वह रिऋी के धान के खेत में गिर गया मै भी भाग कर उसके पास पहुंचा और चाकू निकाल कर पेट पर वार कर दिया जिससे उसकी आंते निकल आयी फिर मैने उसी चाकू से उसका गला रेत दिया।

यह भी देखें : इटावा में 59 और पॉजिटिव मिले, बच्ची की मौत, एक्टिव केस 457

चाकू से वार करते समय मेरे बायें हांथ की दो उंगलियां काफी कट गयी थी इसके बाद मै अपने घर पहुंचा तो मेरे घर पर मौजूद मेरे पिता नशीम मॉ रिहाना बेगम, भाई शकील खॉ व शफीक उर्फ बबलू व मुन्ना उर्फ अतीक भाभी रबिया बेगम बहन कु0 मोनी ने पूंछा की तुम्हारे कपडों में खून कैसे लगा व हांथ में चोट कैसे लगी है। तब मैने सभी को बताया कि आज मैने राकेश पाल की सब्बल व चाकु मारकर हत्या कर दी है और मौके से भाग आया हूं इसी पर मेरी भाभी राबिया ने मेरे खून लगे कपडे धुल दिये तथा मेरी बहन को सुखाने के लिये दे दिये इसी बीच मैने हत्या में प्रयुक्त सब्बल व चाकू को घर में छिपा कर रख दिया और अपने साथी नसीम पुत्र मुनउवर को हत्या की पूरी बात नेशनल अस्पताल से पट्टी बधवाकर लौटते समय बताई थी इसके बाद मैने घर से पैसे लेकर बाबरपुर जाने के लिये निकला था

यह भी देखें : व्हाट्सअप गूगल मीट के साथ दूरदर्शन व स्वयंप्रभा चैनल से भी पढ़ सकेंगे कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी

और हाइवे पर किसी वाहन का इन्तार कर रहा था कि तभी आईटीआई के पास आया तो आप लोगों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। अब तक की विवेचना से अभियुक्त नशीम खां पुत्र स्व0 रहमत खां, रिहाना बेगम पत्नी नशीम खां पुत्र मुनउवर, शकील खां पुत्र नशीम खां, शफीक उर्फ बबलू पुत्र नशीम खां, राबिया बेगम पत्नी शकील खां नि0गण बारा थाना अकबरपुर कानपुर देहात के नाम प्रकाश में आये है।

यह भी देखें : डीआईजी जेल ने जेल वार्डर और जेल हेड वार्डर को किया निलंबित

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News