औरैया: केन्द्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के चेयरमैन एवं क्षेत्रीय सांसद रामशंकर कठेरिया ने शुक्रवार को कहा कि कुख्यात अपराधी विकास दुबे का एनकाउंटर होने से जहां पुलिस का मनोबल बढ़ा है, वहीं शहीद पुलिसजनों के परिजनों को सुकून मिला है। केन्द्रीय एससीएसटी आयोग के चेयरमैन राम शंकर कठेरिया आज यह बात औरैया जनपद के गांव रूरूकलां में कानपुर के चौबेपुर कांड में शहीद सिपाही राहुल को श्रद्धांजलि व परिजनों को संवेदनाएं देने के बाद कही।
यह भी देखें…दिबियापुर में 50 वर्षीय महिला, औरैया में 65 वर्षीय बुजुर्ग मिले कोरोना संक्रमित
उन्होंने चैबेपुर काण्ड के मुख्य अभियुक्त विकास दुबे को आतंकवादी की संज्ञा देते हुए कहा कि उसने बचपन से अपराधी का जीवन जिया और 2/3 जुलाई की रात्रि दबिश के पहुंची पुलिस टीम पर अपने साथियों के साथ हमला बोला जिसमें पुलिस विभाग के एक क्षेत्राधिकारी, तीन उपनिरीक्षक व चार सिपाही शहीद हो गये। यह बहुत बड़ा अपराध और बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण घटना थी। उन्होंने कहा कि कुख्यात अपराधी कल मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा उज्जैन में पकड़ा गया और आज सुबह उसे जिस कार से कानपुर लाया जा रहा था उसके भौतीं के पास दुर्घटना ग्रस्त होने पर पिस्टल लूट फरार होने के प्रयास में पुलिस द्वारा अपराधी विकास का इनकाउंटर कर दिया गया।
यह भी देखें…विकास के मारे जाने पर शहीद राहुल के परिवार ने जताई खुशी, कहा अब गुर्गों का सफाया
उन्होंने कहा कि इसके लिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दोनों प्रदेशों की पुलिस बधाई की पात्र है, इससे जहां यूपी की पुलिस का मनोबल बढ़ा है वहीं शहीद पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के परिजनों को सुकून मिला है, इससे अपराधियों में एक संदेश भी गया है कि अपराध की सजा मौत ही है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आगे ऐसी घटनाएं न घटें। उन्होंने कहा कि कुख्यात अपराधी विकास के कुछ साथी मारे गये हैं, जो बचे हैं वह भी निश्चित रूप से सामने आयेंगे।