बांदा जनपद के भरखरी गांव निवासी आरती देवी 31 नवंबर को अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी के साथ अपने मायके उमरैली थाना बबेरू बांदा के लिए ट्रक से निकली थी। वहां से वह मायके नहीं पहुंची तो पति दिनेश कुमार ने बांदा में ही उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। बुधवार रात को टकपुरा गांव के पास गश्त कर रही पुलिस ने महिला को भटकता देखा। इसपर पुलिस ने उससे जानकारी कर स्वजन को सूचना दी। रात में महिला को 100 शैया अस्पताल स्थित आश्रय स्थल में ठहराया। गुरुवार सुबह पति दिनेश सिंह को महिला को सुपुर्द किया। इसपर स्वजनों ने खुशी जाहिर की। थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र सिंह ने बताया कि महिला रास्ता भटक कर टकपुरा आ गई थी। जिसे सकुशल स्वजन को सौंप दिया गया है।
गुमशुदा पत्नी को पुलिस ने पति को सौंप
145