बिधूना। पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें 25 हजार के इनामियाँ सहित तीन वांक्षित तमंचे, कारतूस तथा नकब लगाने के औजार बरामद कर पुलिस ने गिरफ्तार किये हैं।
यह भी देखें : सड़क हादसे में माँ – बेटे की दर्दनाक मौत
आपको बतादें पुलिस अधीक्षक अर्पणा गौतम के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के नेतृत्व एवं सीओ मुकेश प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ के तहत कोतवाली बिधूना के उपनिरीक्षक मनीष कुमार, उपनिरीक्षक अमर सिंह, कांस्टेविल आलोक, अविनेश, विवेक चौधरी, सन्तोष कुमार को यह बड़ी सफलता हांथ लगी है। कोतवाली पुलिस ने 25000 रुपये का इनामियाँ उमेश सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मझरा थाना राजेपुर जनपद फरुखाबाद जो कि गैगस्टर अधिनियम के तहत वांक्षित था गिरफ्तार किया है।
यह भी देखें : औरैया में नियंत्रित कार की टक्कर से बहन के घर से सावनी देकर लौट रहे युवक की मौत
उमेश के खिलाफ औरैया जनपद की बिधूना कोतवाली, थाना किशनी जनपद मैनपुरी में विभिन्न मामलों में 9 अभियोग दर्ज है। वही पुलिस ने सन्तोष राजपूत पुत्र गंगा चरन निवासी शंकरपुर कस्बा झींझक थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात को गिरफ्तार किया है। बतादें इसके विरुद्ध कोतवाली बिधूना जनपद औरैया एवं थाना किशनी जनपद मैनपुरी में तीन अभियोग दर्ज हैं। जब कि तीसरे गिरफ्तार सोहनवीर दोहरे पुत्र लालमन निवासी रुरुकला कोतवाली बिधूना को गिरफ्तार किया है।
यह भी देखें : स्कूल गये छात्र का नही लगा सुराग गुमशुदगी दर्ज
इसके खिलाफ कोतवाली बिधूना में विभिन्न मामलों के 9 मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों गिरफ्तार किये लोगों से तीन तमंचा 315 बोर एवं 10 जिंदा कारतूस, लोहे की छैनी, हथौड़ी, लोहे का शब्बल भी बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों शातिरों को जेल भेज दिया।