इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की नजर तेज

औरैया

इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की नजर तेज

By

January 10, 2022

इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की नजर तेज

भड़काऊ पोस्ट या टिप्पणी पर होगा मुकदमा दर्ज

औरैया। उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को लेकर शुरू हो चुकी गतिविधियों के बीच तैयारियों पर पुलिस प्रशासन ने फोकस करना शुरू कर दिया है। चुनाव प्रचार-प्रसार की सामग्रियों को समेटते हुए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे है। कोई राजनीतिक पार्टी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न कर सके, इसके लिए इंटरनेट मीडिया पर भी नजर तेज कर दी है। इसमें किसी के दौरान यदि भड़काऊ पोस्ट या टिप्पणी की जाती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह भी देखें : प्रोजेक्ट नई किरण के तहत 8 परिवारो के मतभेद दूर कर आपस में हुआ समझौता

शनिवार को जारी हुई अधिसूचना के बाद से पुलिस व प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। विधान सभाओं के मद्देनजर चुनाव प्रचार नजर में है। आचार संहिता के चलते प्रशासन ने यहा तेवर बदलने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियों के प्रति सक्रियता बढ़ा दी है। कोविड प्रोटोकाल के चलते ज्यादातर पार्टी व उनके संभावित उम्मीदवार प्रचार-प्रसार के लिए इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय होंगे। फेसबुक, ट्विटर हैंडल, इंस्टाग्राम समेत अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर तेजी से दांव होंगे। एसपी औरैया अभिषेक वर्मा ने बताया कि शांति व सौहार्द के साथ चुनाव संपन्न कराने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। साइबर क्राइम पर यदि कोई ऐसी टिप्पणी या पोस्ट देखने को मिलता है जो आचार संहिता के उल्लंघन श्रेणी में होगा तो ऐसे में कार्रवाई की जाएगी।