औरैया में लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर की लावारिस कार मिलने का मामला
औरैया। शनिवार तड़के औरैया में मिली लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर की लावारिस कार के मामले में देर रात लापता प्रॉपर्टी डीलर के पिता की तहरीर पर कोतवाली औरैया में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए तीन टीमें गठित की हैं ।
यह भी देखें… औरैया में मिली लखनऊ नंबर की लावारिश कार से सनसनी
बता दें कि शनिवार तड़के औरैया के दिबियापुर रोड पर लखन वाटिका के पास लखनऊ नंबर की लावारिस मिली इको स्पोर्ट कार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार का शीशा तोड़ कर देखा तो खाली कार में खून के छींटे देखकर पहले उसे कानपुर के विकास दुबे कांड से जोड़कर देखा गया। पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो कार मालिक कानपुर देहात के मूलनिवासी अमित दुबे के पिता कमलेश दुबे व पत्नी मांडवी औरैया कोतवाली पहुंचे।
यह भी देखें… आप सिपाही राहुल के गांव में बनवाएगी शहीद स्मारक द्वार
कार में मिला कपड़े का टुकड़ा अमित की शर्ट का
पुलिस को बताया गया कि मूल रूप से कानपुर देहात के लक्ष्मणपुर मिलक निवासी अमित दुबे प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं और पिछले 10 सालों से वे लखनऊ में ही रह रहे हैं। परिजनों ने बताया कि किसी काम से वह शनिवार सुबह लखनऊ से मथुरा गए थे। कार के अंदर मिले शर्ट के फटे टुकडे को अमित की पत्नी मांडवी ने अमित की शर्ट का बताया। खून के छींटे शर्ट का फटा टुकड़ा मिलने से अनहोनी की आशंका जताई गई। देर रात अमित के पिता कमलेश दुबे की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ कोतवाली औरैया में अपहरण का मामला दर्ज किया गया।
यह भी देखें… नक्सलियों की तरह हमला करना चाहता था विकास का गैंग
जांच में लगाई गई तीन टीमें
एसपी सुनीति ने बताया कि जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। पुलिस लगातार प्रॉपर्टी डीलर अमित की तलाश करने में जुटी हुई है। अमित दुबे प्रॉपर्टी डीलिंग के साथ शेयर का भी काम करते हैं। यह भी पता चला है कि उसे कारोबार में काफी घाटा हुआ है, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है