उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित मानक से अधिक ध्वनि पाए जाने पर लाउड स्पीकर उतरवाए गये व ध्वनि कम कराई गई
औरैया। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार औरैया पुलिस ने जनपद में अभियान चलाकर धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों/ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को चेक कराया, साथ ही उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये आदेश-निर्देशों के अनुसार मानक से अधिक ध्वनि करते हुए पाये जाने पर सम्बन्धित धार्मिक गुरुओं से संवाद स्थापित करते हुए उक्त लाउडस्पीकरों को हटवाया।
यह भी देखें : एनटीपीसी में हुए 5 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
अभियान के दौरान जनपद के क्षेत्राधिकारीगण द्वारा भी अपने-अपने सर्किल के थाना प्रभारियों एवं पुलिस बल के साथ सभी धार्मिकस्थलों पर जाकर उच्चतम न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने वाले सभी लाउडस्पीकरों/ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को सम्बन्धित धार्मिक गुरुओं की सहमति के पश्चात उतरवाया गया है। साथ ही विवाह स्थलों व अन्य आयोजनों में निर्धारित मानकों के अनुरुप ही डीजे की ध्वनि रखने हेतु प्रबंधकों व आयोजकों को सख्त निर्देश दिये गये। जनपद की विभिन्न स्थानों से उतरवाये गये लाउडस्पीकर की संख्या, ध्वनि कम कराये गये लाउडस्पीकर की संख्या कोतवाली औरैया-03, 03, फफूंँद- 02,अजीतमल 06,15, अयाना 02, 01, दिबियापुर 05, 01, बिधूना 02 05, कुदरकोट- 01,अछल्दा 01 06, ऐरवाकटरा 06,04, बेला – 02, सहायल 03, 02 आदि।