Home » पुलिस ने दो बैट्री चोरों को पकड़ा

पुलिस ने दो बैट्री चोरों को पकड़ा

by
पुलिस ने दो बैट्री चोरों को पकड़ा

पुलिस ने दो बैट्री चोरों को पकड़ा

अयाना। थाना पुलिस ने सीएचसी अयाना से बैट्री व बॉयलर चोरी करने वाले दो चोरों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों के पास से चोरी की गर्ई बैट्री व बॉयलर बरामद किया। अयाना थाना के एसआई शंभूदयाल ने मुखविर की सूचना पर टकपुरा नहर पुल के पास घेराबंदी कर दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम यावर व कसीम निवासी दलेलनगर कोतवाली अजीतमल बताया। पुलिस ने दोनों के पास से एक बैट्री व बॉयलर बरामद किया है।

यह भी देखें : शिक्षकों की समस्याओं के लिए विभिन्न शैक्षिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियो ने बीएसए से वार्ता

आरोपियों ने बताया कि पहले वे कबाड़ा खरीदने के नाम पर चोरी की जगह को चिंहित करते थे बाद में रात को चोरी किया करते थे। सोमवार सुबह अस्पताल में पर्चा बनवाने अस्पताल में गए थे। रात में बैट्री व बॉयलर चोरी किया था। सीएचसी अयाना में तैनात सफाई कर्मी नेहा कमल  ने मंगलवार शाम को थाने में तहरीर देकर बताया कि सीएचसी परिसर में मंदिर के पास लगे बैट्री व बॉयलर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गए है। थानाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि सीएचसी से बैट्री व बॉयलर चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News