औरैया। फफूंद थाना पुलिस और एसओजी ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान कस्बे के अछल्दा रोड से कार सवार तीन युवकों को दबोच लिया।पुलिस ने उनके कब्जे से एक अवैध असलाह बरामद किया है। सोमवार की शाम फफूंद थाना अध्यक्ष पंकज मिश्रा को मुखबिर ने सूचना दी की अछल्दा की ओर से एक स्विफ्ट डिजायर कार पर अवैध असलहों के साथ तीन युवक फफूंद की ओर आ रहे हैं जो किसी घटना को अंजाम देना चाहते हैं।
यह भी देखें : कार और बाइक की आमने सामने भिड़ंत
जिस पर थाना अध्यक्ष और एस.ओ.जी टीम ने अछल्दा रोड के पेट्रोल पंप के पास घेरा बंदी करके कार सवारो को दबोच लिया।सूत्रों की माने तो पुलिस की तलाशी के दौरान युवकों के पास अवैध असलाह बरामद हुआ हैं।पूछताछ के लिए एस ओ जी टीम पकड़े गए युवकों को अपने साथ ले गई है।इस संबंध में फफूंद थाना अध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया की तीन युवकों को पकड़ा गया है पूछताछ के लिए एसओजी अपने साथ ले गई है पुलिस ने अभी ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर दिया है।