- चोरी की बाइक व 250 ग्राम चरस बरामद
- बैंक चोरी सहित 6 मुकदमे हैं दर्ज
औरैया, फफूंद। थाना क्षेत्र के पाता बाईपास पर पुलिस ने बुधवार की रात्रि चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी को पकड़ लिया जिसके पास से चोरी की एक बाइक सहित 250 ग्राम चरस भी बरामद हुई है। पकड़े गये युवक पर बैंक चोरी सहित 6 मुकदमे विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के निर्देशन पर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार की रात्रि में थाने के उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र व उपनिरीक्षक उपेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पाता बाईपास पर चेकिंग कर रहे थे। तभी पाता चौराहे की तरफ से एक युवक बाइक से आता हुआ दिखाई दिया। जिसको रोकने पर वह हड़बड़ाहट में अपनी बाइक मोड़ कर भागने लगा । जिस पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और दौड़ा कर उसको पकड़ लिया।
पुलिस के नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम पूरन चन्द्र पुत्र स्व सम्पत्ति लाल राजपूत निवासी गांव कमंडलापुर थाना दिबियापुर बताया। पुलिस की तलाशी लेने पर उसके पास से 250 ग्राम चरस बरामद हुई । बाइक के कागज मांगने पर उसने बताया कि बाइक चोरी की है उसने यह बाइक बीती रात्रि केशमपुर खाम से चोरी की थी। उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र ने बताया कि पकड़े गये युवक के ऊपर विभिन्न धाराओं में 6 मुकदमे दर्ज हैं । यह शातिर अपराधी भी है इसने फफूंद कस्बा में बैंक में भी चोरी की थी जिसका माल भी इसके पास से बरामद हुआ था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।अपराधियों पर हो रही कार्यवाई को लेकर नगर के समाजसेवियों , प्रबुद्धजनों तथा व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक की प्रशंसा की है ।