Home » पुलिस ने ठगी, टप्पेबाजी व चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का किया भण्डाफोड, गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

पुलिस ने ठगी, टप्पेबाजी व चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का किया भण्डाफोड, गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

by
पुलिस ने ठगी, टप्पेबाजी व चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का किया भण्डाफोड, गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

पुलिस ने ठगी, टप्पेबाजी व चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का किया भण्डाफोड, गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

  • गिरफ्तार करने वाली टीम को मिलेगा 15 हजार रुपए का पुरस्कार

औरैया। पुलिस ने दुकानदारों से ठगी करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक दुकानदारों को विश्वास में लेकर सामान गाड़ी में लादकर फरार हो जाते थे। ये घटनाएं औरैया में ही नहीं बल्कि बीते छह माह में बुलंदशहर, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, इटावा मैनपुरी आदि जगहों पर की हैं। एसओजी टीम व थानों की पुलिस ने वाहन चेकिंग में इन चारों को दबोच लिया। इनके पास से करीब 20 लाख रुपये का माल बरामद हुआ है। यह लोग कई साल से ठगी कर रहे है और पर विभिन्न जनपदों में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी शिष्य पाल सिंह ने बताया कि हाल ही में औरैया व एरवाकटरा में व्यापारियों के साथ घटना हुई थी। जिस पर एसओजी व संबंधित थानों की फोर्स इन आरोपियों की तलाश में थी ।

यह भी देखें : लेखपाल के खिलाफ धरने पर बैठे ग्रामीण, डीएम ने दिया कार्यवाही का आश्वासन

मुखबिर से सूचना पर एरवाकटरा के देईपुर हनुमान मंदिर के निकट वाहन चेकिंग की गई। जिसमें पुलिस ने गैंग का सरगना सुशील यादव उर्फ छोटू पुत्र चंद्रपाल निवासी गांव पेडत थाना एका जिला फिरोजबाद, अविनेन्द्र यादव उर्फ प्रधान पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ढैकि बढ़ेडा कोतवाली देहात जिला एटा, ज्ञानवेंद सिंह यादव पुत्र सुखवीर निवासी खेड़ी थाना एका जनपद फिरोजाबाद व नीटू यादव पुत्र डोरीलाल निवासी रुद्रपुर थाना एका जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर लिया।  टाटा नेक्सन व वैगनआर गाड़ी भी कब्जे में ले ली। इसके साथ बैट्री इनवर्टर सहित 20 लाख का माल बरामद कर लिया आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग पिछले कई सालों से ठगी करते आ रहे है।

यह भी देखें : 96 उपभोक्तओं ने उठाया एकमुश्त योजना का लाभ

मूवी और वेब सीरिज से आइडिया लेकर वारदात को अंजाम देते थे। अभियुक्त सुशील यादव ने बताया कि पिछले साल उसके गैंग के सदस्य इटावा में पकड़े गए थे वह भी पकड़ गया था जेल से छूटने के बाद पुराने सदस्य तैयार नहीं हुए तो उसने नए सदस्यों को मिलाकर नया गैंग बनाया था। एएसपी ने बताया कि यह लोग कई जगह पुलिस में होने की बात कहकर भी व्यापारियों को विश्वास में लेते थे। इन चारों के खिलाफ कई जनपदों में विभिन्न मामलों के एक एक दर्जन से अधिक मकदमे दर्ज हैं। एएसपी शिष्य पाल ने गिरफ्तार करने वालीमुकदमे दर्ज हैं। एएसपी शिष्य पाल ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 15 हजार नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News