Tejas khabar

डूबती कार से बच्चों को बचा कर जीवनरक्षक बनी पुलिस

डूबती कार से बच्चों को बचा कर जीवनरक्षक बनी पुलिस
डूबती कार से बच्चों को बचा कर जीवनरक्षक बनी पुलिस

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में तैनात पुलिसकर्मी एक परिवार के लिये शनिवार को उस समय जीनरक्षक बन कर सामने आये जब एक कार नहर में गिर कर पानी में डूबने लगी और पास ही में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत पानी में कूद कर गाड़ी में मौजूद चार मासूम बच्चों सहित सभी सात लोगों की जान बचा ली। इलाके के लोगों ने पूरे परिवार को सकुशल बचाने के लिये पुलिसकर्मियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। पुलिस के अनुसार एटा निवासी सुनील कुमार कार से परिवार सहित रुड़की जा रहे थे।

यह भी देखें : सेवानिवृत्ति 6 पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

वह बुलंदशहर के चौलारोड चौराहे पर गाड़ी से उतरकर एक ठेले वाले से रास्ता पूछने लगे। तभी गाड़ी में मौजूद बच्चों ने कार का हैंड ब्रेक हटा दिया जिससे गाड़ी पीछे की ओर बढ़ गयी और सड़क किनारे एक नहर में गिर गयी। पास में ही थाना कोतवाली देहात के चोला मोड़ पर तैनात कांस्टेबिल सचिन कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों ने नहर में कूद कर गाड़ी में मौजूद चार बच्चों सहित सात लोगों को कार के साथ पानी में डूबने से बचा लिया। बाद में क्रेन मंगवाकर कार को भी नहर से बाहर निकाल लिया गया।

यह भी देखें : मां आर.के. देवी महाविद्यालय में हुई बी.एड.हेल्प डेस्क की स्थापना

Exit mobile version