शहर के दोहरे हत्याकांड के आरोपी रामू पाठक की चल व अचल संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने के डीएम ने दिए हैं निर्देश
औरैया। यूपी के औरैया जिले में मंदिर की जमीन पर कब्जे को लेकर इसी साल 15 मार्च को औरैया शहर में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी सपा एमएलसी कमलेश पाठक के भाई रामू पाठक की लग्जरी इनोवा कार व दो दोपहिया वाहनों को औरैया कोतवाली में पुलिस ने कुर्क कर खड़ा कर लिया है। जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने पिछले दिनों गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत रामू पाठक की चल व अचल संपत्ति को कुर्क करने का निर्देश दिया था। इससे पहले प्रशासन ने इसी मामले में आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष पाठक की भी संपत्तियां कुर्क की थीं।
यह भी देखें : बर्तमान सरकार में रामराज्य नही जंगलराज्य कायम है – अखण्ड प्रताप सिंह
जिला मजिस्ट्रेट ने गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत रामू पाठक की अचल संपत्ति के लिए तहसीलदार को रिसीवर नियुक्त किया था वहीं चल संपत्ति कुर्क करने के लिए औरैया कोतवाली पुलिस को निर्देश दिया गया था। औरैया पुलिस ने रामू पाठक की बताई जा रही एक इनोवा कार, बुलेट मोटरसाइकिल तथा केक स्कूटी को अपनी कस्टडी में लेकर कोतवाली परिसर में खड़ा करा लिया है। प्रशासन एमएलसी कमलेश पाठक की संपत्तियों का ब्यौरा भी खंगालने में जुटा हुआ है।
यह भी देखें : विद्युत कर्मियों की हड़ताल से पहले जिला प्रशासन ने की तैयारी