दिबियापुर: रविवार की रात थाना पुलिस ने गुमानी पुरवा गांव के सामने से एक युवक को अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया उसे आर्म्स एक्ट की धारा के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। थाना दिबियापुर के उप निरीक्षक मुकेश कुमार के अनुसार रविवार की रात करीब 8 बजे वह अपने हमराही फोर्स के साथ गश्त पर था तभी गुमानी पुरवा रोड पर एक युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिस पर उसे घेर कर पकड़ लिया गया पकड़े जाने पर उसने अपना नाम वरुण सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी विकास कुंज थाना कस्वा दिबियापुर बताया उसके कब्जे से एक अदद तमंचा मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । थाना पुलिस ने पकड़े गये नामजद आरोपित के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। वह एक मामले में वांछित चल रहा था ।
वांछित चल रहा आरोपी को तमंचा सहित पुलिस ने किया गिरप्तार ,भेजा जेल
555
previous post