Police arrested top ten criminal with 385 grams of charas

कानपुर

पुलिस ने टॉप टेन अपराधी को 385 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया

By

August 14, 2020

कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली पुलिस को आज उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी ,जब पुलिस ने एक शातिर टॉप टेन अपराधी को 385 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे जेल भेज दिया है।

यह भी देखें…औरैया में 25 और कोरोना संक्रमित मिले,

जानकारी के अनुसार अमरौधा चौकी के उपनिरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि वह पिपरी मोड़ समीप गस्त पर मामूर थे कि तभी एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ मे झोला लिए आता दिखाई दिया, जब पुलिस ने उसे आवाज दे कर रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस को देख कर भागने लगा पुलिस ने घेराबंदी करके जब उसे पकड़ा तो उसके झोले से चरस बरामद हुआ, जब उस चरस का वजन किया गया तो वह 385 ग्राम निकली। पुलिस द्वारा उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शहजाद पुत्र अब्दुल हकीम निवासी ग्राम अफ़सरिया थाना सट्टी बताया है। पुलिस द्वारा पूंछतांछ में पता चला कि उक्त अभियुक्त शहजाद थाना सट्टी का मोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर है और टॉप 10 अपराधी भी है इसके खिलाफ थाना सट्टी में मर्डर जैसे संगीन धाराओं में 20 से अधिक मामले दर्ज है।

यह भी देखें…सीडीओ के निर्देशन में दो कोरोना पॉजिटिव केस आने पर ग्राम पंचायत दुर्जनपुर्वा में बनाया गया कंटेन्मेंट जोन