- फफूंद क्षेत्र के गांव डेरा सलेमपुर में गौकशी की सूचना पर पुलिस ने मारा था छापा
फफूंद (औरैया) । यूपी के औरैया जिले में फफूंद थाना क्षेत्र के गांव डेरा सलेमपुर में गौकशी की सूचना पर थाना पुलिस ने छापा मारकर मौके पर गौमांस बरामद कर तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया जब्कि गौकशी में शामिल चार लोग भाग जाने में सफल रहे । पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है । फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जगह जगह दबिशें दे रही है । शान्ति व्यवस्था के लिये गांव में भारी फोर्स तैनात है।
फफूंद थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत फूटाताल का मजरा डेरा सलेमपुर में गौकशी की सूचना पर थाना पुलिस ने गांव में पंहुचकर एक घर में छापा मारा जहां पर पुलिस ने मौके पर एक बोरी गौमांस बरामद कर तीन महिलाओं शबाना पत्नी मोनी,रूबी पत्नी जावेद व शहनाज पत्नी भूरे को गिरफ्तार कर लिया जब्कि गोकशी में शामिल चार लोग भाग जाने में सफल रहे ।
यह भी देखें: औरैया में खाद्य सचल दल ने दूध डेयरी कारोबारियों के यहां छापेमारी कर सैंपल जांच के लिए भेजे
गोकशी की सूचना पाकर मौके पर सीओ सदर सुरेंद्र नाथ समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई । सूचना पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी. बी. यादव भी डॉक्टरों की टीम के साथ गांव पहुंच गए और मांस का सेम्पल लेकर प्रयोगशाला भेज दिया । पुलिस ने गौमांस को वहीं गडढा खुदवाकर दफना दिया है । थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है वहीं फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जगह दबिश दे रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। शांति व्यवस्था के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल सिंह ने बताया है कि गौकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक बोरी गोमांस सहित तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है जिनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गौकशी में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।