Home » गुमशुदा ऑटो चालक की हत्या में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

गुमशुदा ऑटो चालक की हत्या में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

by
गुमशुदा ऑटो चालक की हत्या में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

औरैया। बीते 17 सितंबर को कोतवाली क्षेत्र में हुई गुमशुदा ऑटो चालक की हत्या का एसपी ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । मंगलवार को एसपी कैंप कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए एसपी चारु निगम ने बताया कि थाना प्रभारी कोतवाली औरैया पंकज मिश्रा के नेतृत्व में थाना पुलिस व सर्विलांस टीम को गुमशुदा युवक की तलाश हेतु इलेक्ट्रानिक व मैनुअल साक्ष्यों के माध्यम से संदिग्ध व्यक्ति की फोटो प्राप्त हुई,जिसकी पहचान मुखबिर द्वारा अजय कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी मोहल्ला सत्तेश्वर (19 वर्ष )के रुप में की गयी, जिसे थाना पुलिस द्वारा पढीन गांव से पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया।

यह भी देखें : झोलाछाप के इलाज से एक युवती की मौत

सख्ती से पूछताछ करने पर अजय कुमार द्वारा बताया गया कि बीते 15 सितंबर को मैने अपने साथी शिवम पुत्र राजकुमार निवासी मो0 सत्तेश्वर ,विकास सक्सेना पुत्र शिवकिशोर निवासी खोयला थाना फफूँद ने उमर्दा नहर के पास रिशु बाबू पुत्र सन्तोष दोहरे को आटों में रखी रस्सी से गला कसकर आटो लूटने के उद्देश्य से मार कर जंगल में फेंक दिया है। अभियुक्त अजय कुमार से अन्य दोनों साथियों के बारे में पूछताछ की गयी तो बताया कि वह दोनो ग्राम मुढी चले गये हैं, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा मुढी गांव मोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशानदेही पर गुमशुदा मृतक रिशुबाबू पुत्र सन्तोष दोहरे ग्राम जोगीपुर थाना औरैया हाल पता सैनिक कालोनी काशीराम आवास ( 27 वर्ष )के शव को थाना इंदरगढ़ जनपद कन्नौज अन्तर्गत उमर्दा नहर के पास जंगल से तथा आटो को दिबियापुर नहर सर्विस रोड कंचौसी मार्ग से बरामद किया गया।

यह भी देखें : वृद्ध दम्पत्ति के हत्यारे ज्येष्ठ पुत्र व उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल ,आलाकत्ल बरामद

जिसके संबंध में कोतवाली औरैया ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए अभियुक्त अजय कुमार द्वारा बताया गया कि हम तीनों ने रिशूबाबू के ऑटो को लूटने के उद्देश्य से बीते 15 सितंबर को जालौन चौराहा से रिजर्व करके इन्दरगढ कन्नौज जाने की बात कहकर ले गये थे जैसे ही हम लोग उमर्दा नहर के पास जंगल मे पहुँचे तो मैने हरईपुर मोड की तरफ आटो ले चलने को कहा तभी ऑटो में पीछे बैठे विकास सक्सेना व शिवम ने ऑटो में रखी रस्सी लेकर चालक रिशूबाबू के गले में फंसाकर खींचकर मारने का प्रयास किया |

यह भी देखें : बुलडोजर लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओ ने अनूठे ढंग से नव नियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष के प्रथम आगमन पर की पुष्पवर्षा

इसके बाद हम लोगों नें उसे पानी में डुबाकर मारकर वहीं जंगल में खरपातवार की झाडियों में शव को छिपा दिया तथा हम लोग वहां से ऑटो लेकर आ रहे थे तभी दिबियापुर नहर सर्विस रोड कंचौसी मार्ग पर ऑटो का पहिया फटने के कारण ऑटो को छोड कर भाग गये थे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी/सर्विलांस प्रभारी प्रवीन कुमार ,हे0कां0 दीपक कुमार ,कां0 सुबोध कुमार ,कां0 गोविन्द,कां0 ललित कुमार ,कां0 नवीन कुमार ,कां0 सुभाष, कुमार ,कां0 विजयकांत ,कां अंकित कुमार ,कां0 ओमजी पाण्डेय व कोतवाली औरैया थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा,हे0का0 सतेन्द्र कुमार,का0 सर्वेश शाक्य,का0 धीरेन्द्र कुमार व थाना दिबियापुर प्रभारी निरीक्षक रामसहाय पटेल,का0 सोनू यादव
कुशाग्र पराशरी है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News