Home » वृद्ध दम्पत्ति के हत्यारे ज्येष्ठ पुत्र व उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल ,आलाकत्ल बरामद

वृद्ध दम्पत्ति के हत्यारे ज्येष्ठ पुत्र व उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल ,आलाकत्ल बरामद

by
वृद्ध दम्पत्ति के हत्यारे ज्येष्ठ पुत्र व उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल ,आलाकत्ल बरामद
  • एसपी ने हत्यारे पुत्र की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम किया था घोषित
  • पैसे व जमीन में हिस्सा न मिलने के कारण गुस्से में आकर पुत्र ने माता पिता की हत्या की थी

दिबियापुर। बीते 14/15 सितम्बर की रात्रि को पुरानी दिबियापुर में वृद्ध दम्पत्ति की हत्या के मामले में एसपी ने घटना का खुलासा कर हत्यारे ज्येष्ठ पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और हत्या में प्रयुक्त किया गया आला कत्ल बरामद किया। सोमवार को एसपी चारु निगम ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर बताया कि सोमवार को प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ,उ0नि0 देवेन्द्र प्रसाद, उ0नि0 सुरेश चन्द्र, उ0नि0 पूजा सोलंकी,का0 आकाश सिंह , का0 विशाल तंवर , का0 विष्णु, चालक हे0का0 अवधेश अवस्थी को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर बिझाई पुल पर खड़े अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया अभियुक्त रमाकान्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 1 अदद कुल्हाडी बरामद की गयी |

यह भी देखें : बुलडोजर लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओ ने अनूठे ढंग से नव नियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष के प्रथम आगमन पर की पुष्पवर्षा

तथा अभियुक्त के साथ षड़यंत्र कर घटना कारित करने में मदद करने वाली अभियुक्त की पत्नी उषा देवी की संलिप्तता पाते हुए धारा 120 बी आईपीसी की बढ़ोत्तरी कर कर जेल भेज दिया। अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया कि हमलोग तीन भाई तथा चार बहने है सभी की शादी हो चुकी है मेरे माता पिता द्वारा 40 लाख रूपये का एक प्लाट बेचा गया था उसमे मेरे माता पिता द्वारा मुझे व मेरी पत्नी को कोई हिस्सा नही दिया गया तथा पिता जी के नाम चार बीघा जमीन है ।जिसे पिता जी द्वारा मेरे भाई उमाकान्त व सर्वेश के नाम कर दिया था मुझे कोई हिस्सा नही दिया गया था । पैसे व जमीन में हिस्सा न मिलने के कारण में गुस्से में आकर माता पिता को रात मे सोते समय अपनी पत्नी उषा देवी के साथ कुल्हाडी से काट कर हत्या करने की योजना बनाई |

यह भी देखें : फर्रुखाबाद में एक मजदूर ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

योजना के तहत बीते 14 सितंबर की रात्रि मे मै अपने घर से अकेले कुल्हाडी लेकर आया तथा छप्पर के नीचे लेटे अपने पिता व माता को मारने के लिये मैने पहले पिता श्याम लाल को कुल्हाडी से वार किया उसके वाद मेरी माँ चिल्लाई तो मैने कुल्हाडी से मा के उपर वार किये जब दोनो का शरीर शान्त हो गया तो मै कुल्हाडी लेकर घटना के पास से बगीचे के रास्ते से होते हुये नहर पटरी की ओर चला तथा बगीचे मे ही नाली के किनारे पुलिस के पकड़े जाने के डर के कारण मैने कुल्हाडी को वही पर छुपा दिया अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली । आज विझाई पुल के पास आपने मुझे अपनी पत्नी के साथ पकड लिया।

यह भी देखें : देवरिया में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से तीन की मौत, 11 घायल

ज्ञात हो कि वादी उमाकान्त पुत्र श्यामलाल निवासी पुरानी दिबियापुर ने बीते 15 सितंबर को अपने माता पिता की हत्या के संबंध में तहरीर देकर बताया था कि मेरे बड़े भाई रमाकान्त द्वारा माता- पिता की रात में हत्या कर दी गयी थी। इस संबंध में थाना दिबियापुर में धारा 302 भादवि0 बनाम रामकान्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गय़ी थी। एसपी ने 25 हजार रु का इनाम भी रखा था जिसे गिरपतार करने वाली टीम को इनाम दिया जायेगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News