- अधिकारियों ने किया गश्त
औरैया। खबर औरैया जिले से है ।यहां आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ ने पुलिस फोर्स के साथ औरैया कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न मार्गों और संवेदनशील जगहों के साथ-साथ कस्बा और बाजारों में पैदल गस्त किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
यह भी देखें : इलाज की जगह मिला दर्द, कुत्ते ने डाक्टर समेत छह को काटा
साथ ही व्यापारियों से बातचीत करते हुए उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया गया। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस प्रकार से पुलिस फोर्स के द्वारा पैदा किया जा रहा है। मीडिया से बात करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने बताया है कि सुरक्षा व्यवस्था और आगामी त्योहारों को ध्यान में देखते हुए पैदल गस्त फ्लैग मार्च किया जा रहा है ।