तेजस ख़बर

ढोलक की थाप पर होली की पड़वा को बाहर निकलते है जहरीले बिच्छू

ढोलक की थाप पर होली की पड़वा को बाहर निकलते है जहरीले बिच्छू
ढोलक की थाप पर होली की पड़वा को बाहर निकलते है जहरीले बिच्छू

अंधविश्वास या आस्था आज तक किसी को भी नही काटा ,बिच्छू बन जाते है दोस्त

इटावा। जनपद के ताखा क्षेत्र में ग्राम सौंथना में होली की पड़वा के दिन ढोलक की थाप पर निकलते हैं जहरीले बिच्छू। प्राप्त जानकारी के अनुसार उसराहार थाना क्षेत्र के ग्राम सौंथना में पड़वा के दिन समस्त ग्रामीण होलिका माता के दर्शन करने के बाद शाम के वक्त ढोलक की थाप के साथ फाग गायन गाते हैं तथा गांव के समीप बने पेंशन बाबा टीले पर जाकर फाग का गान जैसे ही प्रारंभ होता है वैसे ही खंडहर के पत्थरों से निकलने लगते हैं जहरीले बिच्छू। मान्यता है कि, ये बिच्छू किसी भी व्यक्ति को आज के दिन नहीं काटते हैं |

यह भी देखें : डाकू जगजीवन की खूनी होली आज भी चंबल में पैदा करती है सिहरन

बच्चे बूढ़े जवान सभी लोग बिच्छू को हाथों में लेकर अपने गले में लटका कर उनके साथ खेलते रहते हैं। इसी विशेष दिन देखा गया है कि ये जहरीले बिच्छू किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचाते है। एक अन्य मान्यता यह भी है कि, जब इस गांव में कोई शादी होती है तो वर वधू द्वारा पेंशन बाबा के दर्शन करने के बाद ही शादी संपन्न कराई जाती है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि, जब अयोध्या में मंदिर बनवाया जा रहा है तो हमारे पेंशन बाबा के ग्रामीण अंचल के बने इस पुराने छोटे से मंदिर की भी सरकार कोई सुध ले और इसका भी निर्माण कराएं। जिससे कि, इस जगह भी जनपद के लोग दर्शन करने आये और बाबा का आशीर्वाद लें।

Exit mobile version