Home » गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के लिए पीएनबी बैंक ने सीएम को 750 करोड़ रुपए के ऋण चेक प्रदान किया

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के लिए पीएनबी बैंक ने सीएम को 750 करोड़ रुपए के ऋण चेक प्रदान किया

by

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उनके सरकारी आवास पर पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य महा प्रबंधक अरुण कुमार साहा ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के लिए स्वीकृत 750 करोड़ रुपए के ऋण चेक प्रदान किया। इस अवसर पर विकास में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बैंक आमजन के जीवन स्तर को उठाने और उसके लिए संसाधनों व साधनों की व्यवस्था करने में अग्रणी योगदान देते हैं इससे रोजगार की संभावनाएं भी प्रबल होती है उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक ने विकास की प्रक्रिया में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।

मुख्यमंत्री ने यूपीडा सहित परियोजना से जुड़े सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी आबादी का राज्य उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग्य मार्गदर्शन में अवस्थापना विकास के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है एक्सप्रेसवेज का संचालन इसी श्रृंखला की एक मजबूत कड़ी है।

मुख्यमंत्री ने कहा शिक्षा एवं चिकित्सा की दृष्टि से गोरखपुर पूर्वांचल का महत्वपूर्ण केंद्र है। जहां पड़ोसी राज्य बिहार और नेपाल राष्ट्र से भी लोग आते हैं गोरखपुर के विकास का लाभ लगभग 5 करोड़ की जनसंख्या को प्राप्त होता है गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के दोनों और औद्योगिक गलियारों का निर्माण विकास को गति देगा। अगले वर्ष गोरखपुर में एम्स पूरी तरह कार्य करने लगेगा उन्होंने कहा कि गोरखपुर में लंबे अर्से से बंद पड़े फर्टिलाइजर कारखाने को संचालित किया गया है।

यह भी देखें…श्रमिक कामगारों के खातों में 104 करोड़ से ज्यादा नकद ट्रांसफर

मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में इस समय तीन एक्सप्रेसवेज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, तथा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर तेजी से कार्य चल रहा है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे गोरखपुर को आजमगढ़ होते हुए लखनऊ से जुड़ेगा इस परियोजना के पूरा हो जाने पर गोरखपुर से राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से लखनऊ तक यात्रा करने में जो समय लगता है उतना ही समय एक्सप्रेस वे के द्वारा गोरखपुर से लखनऊ पहुंचने में लगेगा उन्होंने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के माध्यम से वाराणसी और गोरखपुर की यात्रा कम समय में की जा सकेगी और यह परियोजना पूर्वांचल के दो महत्वपूर्ण नगरों को और निकट ले आएगी.

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News