- औरैया में भी अधूरा पड़ा काम दो दिनों में होगा पूरा
औरैया। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्धघाटन 16 जुलाई को जालौन जिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेगे 296 किलोमीटर का लगभग एक्सप्रेस वे का काम पूरा हो चुका है 7 जिलो से जोड़कर यह हाईवे बनाया जा रहा है औरैया जिले में भी जिलाधिकारी के अनुसार आधा अधूरा पड़ा काम दो दिनों में पूरा हो जाएगा हाईवे पर जानवरो को रोकने के लिए व्यवस्था की गई है साथ ही काम पूरा खत्म करने के लिए मनरेगा के मज़दूरों को भी बुलाया गया है। इस हाईवे के बनने के बाद औरैया जिले का औधोगिक व्यापर भी बढ़ेगा। साथ ही टोल को भगवा का रूप दिया जा रहा है।
यह भी देखें : दबंगों ने युवक से 25 हजार रुपये व चेन छीनी, विरोध करने पर मारपीट
औरैया जनपद में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का लगभग काम पूरा हो चुका है 16 तारीख से पहले एक्सप्रेस वे के काम को पूरा करने के लिए प्रशासन पूरे जोर शोर पर लगा हुआ है औऱया जिले में 44 किमी का एक्सप्रेस बना हुआ है जिसका काम पूरा करने के लिए गांव से मज़दूरों को भी लगाया गया है। इससे पहले अपर सचिव अवनीश अवस्थी ने भी कई बार दौरा किया और काम को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए थे।
यह भी देखें : परिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता अधिक जरूरी
चित्रकूट से इस बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की शुरुआत हुई और करीब 296 किमी का यह हाईवे बन कर तैयार हुआ जिसमें अब मध्य प्रदेश के लोगो को भी फायदा दिखेगा साथ ही एक दूसरे राज्यो से व्यापार भी करना आसान होगा।औऱया जनपद की अगर बात की जाए तो करीब 44 किमी का बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे इस जनपद से होकर निकल रहा है।जिसका काम भी लगभग लगभग पूरा हो चुका है।
यह भी देखें : औरैया में नौकर ने ही कोटा डीलर के घर से चुराए थे 25 लाख के जेवरात
वही बाकि बचे एक्सप्रेस वे के काम को पूरा करने के लिए प्रशासन पुरजोर से लगा हुआ है जहा एक तरफ जानवरों को रोकने का भी प्रतिबंध लगाने के लिए खास इंतजाम किए है जिससे अक्सर हाईवे पर होने वाले हादसों को रोका जाए।इसके साथ ही एक्सप्रेस वे पर बने टोल को भी भगवा का रूप दिया गया है। 16 तरीख से पहले बचे अधूरे काम को पूरा कराने के लिए जिलाधकारी ने दो दिन में पूरा करने की बात कही है।