Home » प्रधानमंत्री सुजुकी की 18300 करोड़ की दो परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे

प्रधानमंत्री सुजुकी की 18300 करोड़ की दो परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे

by
प्रधानमंत्री सुजुकी की 18300 करोड़ की दो परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे

प्रधानमंत्री सुजुकी की 18300 करोड़ की दो परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 अगस्त से शुरू हो रहे दो दिवसीय गुजरात दौरे में यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी        मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की मूल कंपनी सुजुकी के भारत में परिचालन के 40 वर्ष पूरे होने के अवसर समूह की 18300 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।श्री मोदी अपनी यात्रा के दूसरे दिन 28 अगस्त को सुजुकी के 40 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में महात्मा मंदिर,  गांधीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

यह भी देखें : जियो बीपी ने मिलाया हीरो इलेक्ट्रिक से हाथ

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री भारत में सुजुकी समूह की दो प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे- गुजरात के हंसलपुर में सुजुकी मोटर गुजरात इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी मैन्युफैक्चरिंग इकाई और हरियाणा के खरखोदा में मारुति सुजुकी की आगामी वाहन निर्माण इकाई। गुजरात के हंसलपुर में सुजुकी मोटर गुजरात इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी मैन्युफैक्चरिंग इकाई की स्थापना लगभग 7,300 करोड़ रुपये के निवेश के साथ की जाएगी जहां इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एडवांस केमिस्ट्री सेल बैटरी बनाई जाएगी।

यह भी देखें : राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत आगरा में बनेगा 583 करोड़ का सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्र

खरखोदा, हरियाणा स्थित वाहन निर्माण इकाई में प्रति वर्ष 10 लाख यात्री वाहनों के निर्माण की क्षमता होगी, जिससे ये दुनिया में एक ही साइट पर सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माण इकाइयों में से एक बन जाएगी। इस परियोजना का पहला चरण 11,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ निर्मित किया जाएगा। श्री मोदी 27 अगस्त को शाम करीब 5:30 बजे अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर खादी उत्सव को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री 28 अगस्त को सुबह करीब 10 बजे भुज में स्मृति वन स्मारक का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री भुज में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

यह भी देखें : सलमान खान ने सावन कुमार टाक के निधन पर किया शोक व्यक्त

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News