- औरैया से 200 बसों से 10000 लोग शामिल होने के लिये रवाना
औरैया। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का आज जालौन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करने वाले हैं। जिसको लेकर औरैया जिले में भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 200 बसों से 10000 लाभार्थी शामिल होने जा रहे हैं। जिनको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियों के साथ लगा हुआ है। एडीएम प्रशासन ने बताया औरैया जिले से 200 बसों से 10000 लाभार्थी भेजे जा रहे है जो 4 ब्लाक से 50 -50 बसे लगाई गई जिसमें से 10हजार लाभार्थी प्रधानमंत्री के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लगे जिनको खाने की व्यवस्था के साथ साथ उन बसों में सुरक्षा को लेकर पुलिस के जवान भी मौजूद है।