Tejas khabar

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का पीएम मोदी आज करेंगे शुभारंभ, 2500000 करोड़ के निवेश की उम्मीद

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का पीएम मोदी आज करेंगे शुभारंभ, 2500000 करोड़ के निवेश की उम्मीद

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश दुनिया के टॉप उद्योगपतियों की मौजूदगी में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का शुभारंभ करेंगे। समिति ने करीब 25 लाख करोड रुपए के निवेश के एग्रीमेंट होने की उम्मीद है। इससे करीब दो करोड़ रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है। अपने अतिथियों के स्वागत के लिए आयोजन स्थल वृंदावन ग्राउंड के साथ समूची राजधानी सजधज कर तैयार है।
इस समिट में यूके, जापान, साउथ कोरिया, नीदरलैंड, इटली, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मॉरीशस, डेनमार्क, यूएई के अलावा अन्य 40 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खास तौर पर मौजूद रहेंगे।

यह भी देखें : देवरिया में खिलाड़ी से मालिश कराने वाला कोच निलंबित

दुनिया देखेगी यूपी के विकास की नई कहानी : योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजधानी के वृंदावन में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के जरिये शुक्रवार को पूरी दुनिया उत्तर प्रदेश के विकास की नई कहानी देखेगी। आज उत्तर प्रदेश सुदृढ़ कानून व्यवस्था, विकास की बड़ी परियोजनाओं के मामले में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। आज प्रदेश एक्सप्रेस वे कनेक्टिविटी के साथ निवेश के बेहतरीन गंतव्य और पर्यटन के लिए जाना जाता है। किसानों और युवाओं ने जिस तेजी के साथ विकास की गति को आगे बढ़ाया है, वह प्रदेश को नये भारत के नये उत्तर प्रदेश के रूप में स्थापित कर रहा है।

यह भी देखें :  ‘बिग बॉस 16’ का टॉप 5 फाइनलिस्ट के साथ जश्न

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में दस हजार से अधिक निवेशक लखनऊ आ रहे हैं। ऐसे में सभी लखनऊ वासियों को अतिथि सेवा का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करना है। आज प्रदेश बीमारू राज्य से उभरकर एक उद्यम प्रदेश और विकसित अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर हो रहा है और इसमें प्रदेश की 25 करोड़ जनता का योगदान जिस सकारात्मक भाव के साथ हम सबको प्राप्त हुआ है वह हम सबकी एक बड़ी ताकत थी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन और सहयोग से सभी जन प्रतिनिधियों, प्रशासन और जनता जनार्दन ने मिलकर टीम भाव के साथ जब कार्य किया तो परिणाम हम सबके सामने हैं।

Exit mobile version