नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बुधवार को उत्तर प्रदेश में महात्मा बुद्ध के परिनिर्वाण स्थल कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सहित विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करने के साथ ही अभिधम्म दिवस के अवसर पर भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना करेंगे।
प्रधानमंत्री पूर्वाह्न करीब 10 बजे कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पूर्वाह्न लगभग साढ़े 11 बजे वह महापरिनिर्वाण मंदिर में अभिधम्म दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर बाद करीब सवा एक बजे कुशीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
यह भी देखें : शिक्षकों पर दर्ज लूट जाँच में निकली फर्जी
कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के अवसर पर श्रीलंका का एक विमान हवाई अड्डे पर उतरेगा। इस विमान में श्रीलंका का एक प्रतिनिधिमंडल भारत की यात्रा पर आएगा जिसमें सौ से अधिक बौद्ध भिक्षु और गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में 12 सदस्यीय पवित्र स्मृति चिह्न दल भी शामिल होगा जो प्रदर्शनी के लिए बुद्ध के पवित्र स्मृति चिह्न साथ लायेंगे। प्रतिनिधिमंडल में श्रीलंका में बौद्ध धर्म के सभी चार निकातों (शाखाओं) यानी असगिरिया, अमरपुरा, रामन्या, मालवट्टा के अनुनायक (उप प्रमुख) के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री नमल राजपक्षे के नेतृत्व में श्रीलंका सरकार के पांच मंत्री भी शामिल होंगे।
कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण 260 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से किया गया है। यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्रियों को भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल पर जाने की सुविधा प्रदान करेगा। यह हवाई अड्डा दुनिया भर के बौद्ध तीर्थस्थलों को जोड़ने का एक प्रयास है। यह उत्तर प्रदेश और बिहार के आस-पास के जिलों को हवाई यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा। हवाई अड्डे का निर्माण इस क्षेत्र में निवेश और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।
यह भी देखें : कच्चा मकान ढहने से चार लोग दबे ,चार साल के मासूम की मौत
अभिधम्म दिवस के मौके पर श्री मोदी महापरिनिर्वाण मंदिर भी जाएंगे और शयन मुद्रा में भगवानबुद्ध की मूर्ति की अर्चना में चीवर अर्पित करेंगे और बोधि वृक्ष का पौधा भी लगाएंगे। वह अभिधम्म दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे जिसमें श्रीलंका, थाईलैंड, म्यांमार, दक्षिण कोरिया, नेपाल, भूटान और कंबोडिया के गणमान्य भिक्षुओं के साथ-साथ विभिन्न देशों के राजदूत भी शामिल होंगे। यह दिन बौद्ध भिक्षुओं के लिए तीन महीने के वर्षा प्रस्थान-वर्षावास या वासा के अंत का प्रतीक है। इस दौरान वे विहार और मठ में एक स्थान पर रहते हैं और प्रार्थना करते हैं।
प्रधानमंत्री गुजरात के वडनगर और अन्य स्थलों की खुदाई से प्राप्त अजंता भित्ति चित्र, बौद्ध सूत्र हस्तलिपि और बौद्ध कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी को भी देखेंगे।
यह भी देखें : लखीमपुर हिंसा में मारे गए हरिओम व ,शुभम को दी गई श्रद्धांजलि
कुशीनगर स्थित बरवा जंगल के एक सार्वजनिक समारोह में वह 280 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्माण किये जाने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का अस्पताल होगा और यह शैक्षणिक सत्र 2022-2023 में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए 100 छात्रों का नामांकन करेगा। प्रधानमंत्री 180 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले 12 अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।