Tejas khabar

पीएम मोदी ने गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई से की बातचीत

पीएम मोदी ने गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई से की बातचीत
पीएम मोदी ने गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई से की बातचीत

मोदी ने कोरोना संकट के कारण बदलते परिवेश में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर चर्चा की

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने आज गूगल के मुख्य कार्यकारी सुंदर पिचाई से विविध विषयों पर बातचीत की। भारत के किसानों, नौजवानों और उद्यमियों की जिंदगियों को बदलने के लिए प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर चर्चा की गई। दोनों ने कोरोना संकट के दौरान नई कार्य संस्कृति पर भी बातचीत की। पिचाई के साथ वर्चुअल बैठक में, प्रधानमंत्री ने कोविड-19 संकट की वजह से उपजी नई कार्य संस्कृति पर भी चर्चा की। गौरतलब हो कि सुंदर पिचाई भारतीय मूल के है और सर्च इंजन गूगल के कार्यकारी अधिकारी है ।

यह भी देखें… औरैया में 89 प्रतिशत की दर से ठीक हो रहे कोरोना मरीज

पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि आज सुबह, मैंने सुंदर पिचाई के साथ काफी फलदायी वार्ता की। हमने विविध विषयों पर बातचीत की, खासकर के प्रौद्योगिकी की ताकत से भारतीय किसानों, युवाओं और उद्यमियों की जिंदगी ट्रांसफॉर्म करने के बारे में बात की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह विभिन्न क्षेत्रों में गूगल के प्रयासों को जानकर खुश हैं। चाहे यह शिक्षा हो, लर्निग हो, डिजिटल इंडिया इत्यादि का क्षेत्र हो।
बातचीत के दौरान, मोदी ने कहा कि सुंदर पिचाई और उन्होंने नई कार्य संस्कृति के बारे में चर्चा की, जो कोविड-19 की वजह से पैदा हुई है। पीएम ने कहा हमने डेटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा की महत्ता के बारे में भी बातचीत की है

यह भी देखें… राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने में दो लोग जेल गए

Exit mobile version