पीएम मोदी राष्ट्र के नाम सम्बोधन किया. उन्होंने कहा हमे आगे यानि 18 तारीख से डाउन रहना पड़ेगा। पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में एक तरफ जहां 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया तो वहीं तरफ उन्होंने ये भी किया कि 18 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा। पीएम मोदी ने कोरोना आपदा से निपटने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है, जो भारत की जीडीपी का 10 फीसदी है।पिछला और आज का पैैकेज का मिलाकर है यह राशि। पीएम ने कहा कि इस पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी बाद में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ये आर्थिक पैकेज देश के उस श्रमिक के लिए है, देश के उस किसान के लिए है जो हर स्थिति, हर मौसम में देशवासियों के लिए दिन रात परिश्रम कर रहा है। ये आर्थिक पैकेज हमारे देश के मध्यम वर्ग के लिए है, जो ईमानदारी से टैक्स देता है, देश के विकास में अपना योगदान देता है।
पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य बातें
हम भारत को आत्मनिर्भर बनाकर रहेंगे, इस विश्वास के साथ मैं आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं कहकर पीएम ने पूरा किया अपना संबोधन।
पीएम मोदी ने कहा जो हमारे बस में है, जो हमारे नियंत्रण में है, वही सुख है, आत्म निर्भरता हमें सुखी करने के साथ सशक्त भी करती है. 21वीं सदी का भारत का संकल्प भारत को आत्मनिर्भर बनाने से ही पूरा होगा।
पीएम मोदी ने कहा नई प्राण शक्ति और नई संकल्प शक्ति लेकर हमें आगे बढ़ना है.
पीएम मोदी ने कहा लॉकडाउन का चौथा चरण पूरी तरह नए रंग रूप वाला और नए नियमों वाला होगा. राज्यों से मिल रहे सुझावों के आधार पर. लॉकडाउन 4 की जानकारी आपको 18 मई से पहले दी जाएगी.
पीएम मोदी ने कहा आज से हर भारतवासी के लिए हर लोकल के लिए वोकल बनना है, न सिर्फ लोकल प्रोडक्ट्स खरीदने हैं बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है. मुझे विश्वास है मेरा देश ऐसा कर सकता है.
पीएम मोदी ने कहा इस संकट में हर गरीब भाई बहन का भी ध्यान रखा जाएगा. गरीब, श्रमिक, प्रवासियों, मछुआरों को मजबूत बनाने के लिए आर्थिक पैकेज में कई कदमों का ऐलान किया जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा ये संकट इतना बड़ा है कि दुनिया की अर्थव्यवस्थाएं हिल गई हैं. इस समय देश ने हमारे देश ने हमारे श्रमिक कामगार भाइयों बहनों के संयम के भी दर्शन किए हैं. अब हमारा कर्तव्य है उनके लिए काम करने का.
पीएम मोदी ने कहा कि ये बिजनेस और निवेश को प्रोत्साहित करेंगे और मेक इन इंडिया को भी बढ़ावा देंगे।
पीएम मोदी ने कहा रेशनेल टैक्स सिस्टम, समर्थ और सक्षम ह्यूमन रिसोर्स, मजबूत फाइनेंस के लिए ये रिफॉर्म होंगे
आपने अनुभव किया है कि बीते 6 सालों में जो रिफॉर्म हुए उससे भारत की अर्थव्यवस्था अधिक सक्षम और अधिक समर्थ नजर आई है. वरना कौन सोच सकता था कि भारत सरकार जो पैसे भेजेगी वो पूरी तरह से गरीब की जेब तक पहुंच पाएगा- PM मोदी।