तेजस ख़बर

पीएम मोदी ने बिहार के लिए खोला खजाना

कई सौ करोड़ की कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए सरकार का खजाना खोल दिया है। इसके तहत मंगलवार को वे 152 करोड़ रुपये की लागत से तैयार पटना के बेउर व कर्मलीचक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री 323 करोड़ की लागत से निर्मित पेयजल आपूर्ति की तीन योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इनमें सीवान, छपरा व बक्सर की जलापूर्ति योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री 268 करोड़ की मुंगेर जलापूर्ति और 59 करोड़ रुपये की जमालपुर जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। वे 11 करोड़ की लागत से मुजफ्फरपुर में बनने वाले रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का शिलान्यास भी करेंगे। सूत्र बताते हैं कि आने वाले दिनों में वे बिहार को रेलवे और हाईवे प्रोजेक्ट की सौगातें भी देंगे।

यह भी देखें…बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स मामले को लेकर सपा राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने रवि किशन को जमकर लताड़ा

प्रधानमंत्री यह उद्घाटन व शिलान्‍यास कार्यक्रम वर्चुअल करेंगे। इससे पटना के कर्मलीचक और बेउर से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद जुड़ेंगे तो बक्सर में केंद्रीय स्वास्थ राज्यमंत्री अश्वनी चौबे, छपरा से सांसद राजीव प्रताप रुडी तथा अन्य जगहों पर राज्य सरकार के कई मंत्री-विधायक रहेंगे। कार्यक्रम से मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी भी जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री हाल के दिनों में बिहार में शिलान्‍यास व उद्घाटन कार्यक्रमों में करीब 12 सौ करोड़ के विकास कार्यों के तोहफे दे चुके हैं। आगे के चार कार्यक्रमों में भी वे 15 हजार करोड़ से अधिक के तोहफे देने जा रहे हैं।

यह भी देखें…बार काउंसिल ने अजीतमल तहसील के वकीलों को दोषमुक्त किया

प्रधानमंत्री के  ये कार्यक्रम उद्घाटन व शिलान्‍यास के सरकारी कार्यक्रम हैं। हालांकि, इन्‍हें चुनावी नजर से देखा जा रहा है। बीते विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताबड़तोड़ 30 रैलियां की थीं। बताया जा रहा है कि इस बार भी चुनाव की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी उनकी रैलियां करवाने की तैयारी में है। उनकी ऐसी दो दर्जन से अधिक वर्चुअल रैलियां हो सकतीं हें।

Exit mobile version