इटावा। अपर प्रमुख सचिव ग्रह और यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य की समीक्षा करने इटावा पहुचे, कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक भानु भाष्कर भी उनके साथ पहुचे मुख्यमंत्री योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का जल्द होना है लोकार्पण, इसी को लेकर निर्माण कार्य की गति का जायज़ा लेने पहुचे अपर प्रमुख सचिव, जिलाधिकारी अवनीश राय एसएसपी जयप्रकाश सिंह और यूपीडा के अधिकारी और कार्यदाई संस्था के उच्चाधिकारियों के साथ कर रहे है ।
यह भी देखें : भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकतंत्र सेनानियों का स्वागत सम्मान कार्यक्रम
बैठक प्रमुख सचिव ने बताया कि एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा उन्होंने बताया कि इसके बनने से इलाके का विकास होगा और दिल्ली और आगरा से चित्रकूट के बीच दूरी घटकर आधे से भी कम हो जाएगी, उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे के शुरू होने से उद्योगिक विकास के साथ मे पर्यटन का भी विकास होगा।