Home » पीएम ने उपराष्ट्रपति को दी विदाई, कहा नायडू युवाओं और सांसदों के लिये प्रेरणा स्रोत

पीएम ने उपराष्ट्रपति को दी विदाई, कहा नायडू युवाओं और सांसदों के लिये प्रेरणा स्रोत

by
पीएम ने उपराष्ट्रपति को दी विदाई, कहा नायडू युवाओं और सांसदों के लिये प्रेरणा स्रोत

पीएम ने उपराष्ट्रपति को दी विदाई, कहा नायडू युवाओं और सांसदों के लिये प्रेरणा स्रोत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेआज उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को युवाओं व सांसदों के लिए प्रेरणास्रोत करार दिया और कहा कि वे समाज, देश और लोकतंत्र के बारे में उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं।राज्यसभा के सभापति नायडू को उच्च सदन में विदाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह देश के एक ऐसे उपराष्ट्रपति हैं, जिन्होंने अपनी सभी भूमिकाओं में हमेशा युवाओं के लिए काम किया और सदन में भी हमेशा युवा सांसदों को आगे बढ़ाया और उन्हें प्रोत्साहन दिया। उन्होंने कहा, ‘‘आपने देश के लिए और सदन के लिए जो कुछ किया है, उसका ऋण स्वीकार करते हुए आपको भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं देता हूं।’’प्रधानमंत्री ने नायडू के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि इस अवधि में सदन के कामकाज में वृद्धि हुई।उन्होंने नायडू के बारे में कहा, ‘‘इस सदन को नेतृत्व देने की जिम्मेदारी भले ही पूरी हो रही हो लेकिन उनके अनुभव का लाभ भविष्य में देश को मिलता रहेगा, साथ ही हम जैसे अनेक सार्वजनिक जीवन के कार्यकर्ताओं को भी मिलता रहेगा।’’

यह भी देखें: अब ट्रेन में बच्चों के लिए मंगवा सकते हैं गर्म दूध

देश का नेतृत्व भी ‘‘एक नए युग’’ के हाथों में 
प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में आज देश अपने अगले 25 वर्षों की नई यात्रा शुरू कर रहा है, तब देश का नेतृत्व भी ‘‘एक नए युग’’ के हाथों में है।उन्होंने कहा, ‘‘इस बार हम एक ऐसा 15 अगस्त मना रहे हैं, जब देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष सब के सब लोग आजाद भारत में पैदा हुए हैं और सब के सब साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं। मैं समझता हूं कि इसका एक महत्व है।’’ सभापति के रूप में गरिमा और निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वाह  मोदी ने कहा कि नायडू ने उपराष्ट्रपति और सदन के सभापति के रूप में गरिमा और निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वाह किया और अलग-अलग जिम्मेदारियों में बड़ी लगन से काम किया।उन्होंने कहा, ‘‘आपने कभी भी किसी काम को बोझ नहीं माना। आपने हर काम में नए प्राण फूंकने का प्रयास किया है।’’

यह भी देखें: उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के करियर की पहली पसंद थी वकालत, जनता दल से शुरू की थी राजनीतिक यात्रा कांग्रेसी भी रहे

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News