Tejas khabar

भयंकर सर्दी मै सेवा का संकल्प

भयंकर सर्दी मै सेवा का संकल्प

औरैया। जायंट्स ग्रुप दिबियापुर सहेली ने रामगढ़ रोड पर इस ठिठुरती सर्दी में आधा सैकड़ा से अधिक गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल एवं ऊनी टोपा वितरित किए I जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठेl सर्दी का कहर लगातार बढ़ रहा है| मानवता की सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी सेवा है , इस विचार को सर्वोपरि रखते हुए ग्रुप की अध्यक्ष संध्या अवस्थी एवं उनकी टीम डॉ सपना गुप्ता , रोली गुप्ताने आए हुए वृद्धो को भविष्य में हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया I

यह भी देखें : आलोचना के भी तैयार रहें जनप्रतिनिधि : महाना

ग्रुप के सदस्यों द्वारा एक दर्जन से अधिक कन्याओं को भी ऊनी टोपी प्रदान की गई I ग्रुप की संरक्षक बीना गुप्ता,कोऑर्डिनेटर पूनम पुरबार , फेडरेशन ऑफिसर रेनू सिंह ,अर्चना पोरवाल. उपाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल, पूनम गुप्ता, रेखा बाजपेई ,पूनम शृंगारिक , मीना वर्मा, नीता बिश्नोई आदि सभी सहेलियों का इस सेवा कार्य में विशेष सहयोग रहा I

Exit mobile version