Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया खेल खेलो गांव के, मस्ती करो अघाय के

खेल खेलो गांव के, मस्ती करो अघाय के

by Tejas Khabar
खेल खेलो गांव के, मस्ती करो अघाय के

औरैया। हम सभी जानते हैं कि वर्तमान में बच्चों को मोबाइल से दूर रखना बहुत मुश्किल है। हां यदि उन्हें अपने गांव के खेलों को खेलने में व्यस्त कर दें तो यह हम सभी अभिभावकों के साथ साथ बच्चों के लिए भी हर प्रकार से लाभकारी है। इसी को देखते हुए स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार के भौतिकी प्रवक्ता एवं समन्वयक रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ने इमर्जिंग साइंस क्लब के बैनर तले अपने विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए एक सप्ताहिक कार्यक्रम 11 से 17 जून तक ऑनलाइन आयोजित किया।

यह भी देखें : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ की त्रैमासिक बैठक हुई संपन्न

इस कार्यक्रम का नाम रखा – “खेल खेलो गांव के, मस्ती करो अघाय के। छुट्टियां होने एवं बच्चों के इधर उधर घूमने में व्यस्त रहने के बावजूद 4 दर्जन से अधिक बच्चों ने गांव के खेलों को खेलते हुए अपने फोटो और वीडियो व्हाट्सएप पर भेजे।
इन खेलों में गिल्ली – डंडा, खो – खो, छुपन – छुपाई, कंचा, गुट्टा, आंख मिचौली, पिड्डू मरा, सैंतन्ना, चोर-सिपाही, शतरंज, कबड्डी, पतंगबाजी, लट्टू नाच, कैरम बोर्ड, तिवरी, गुचू, लपो, गुड्डा-गुड्डी, लूडो, सांप-सीढ़ी, चिड़िया बल्ला, क्रिकेट, बॉल कैच कैच, बर्फ पानी, ऊंच नीच, पचीसा आदि शामिल रहे।

You may also like

Leave a Comment