Tejas khabar

पुण्यतिथि पर डॉक्टर आंबेडकर को याद कर रोपे पौधे

जीवन पर्यंत सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़े डॉक्टर अंबेडकर

इटावा। जिले के पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि उनके चित्र पर पुष्पार्चन एवं पौधारोपण कर मनाई गई। विद्यालय स्टाफ ने बाबा साहेब आंबेडकर के चित्र पर पुष्पार्चन एवं माल्यार्पण किया। साथ ही विद्यालय प्रांगण में डॉक्टर आंबेडकर की स्मृति में पौधारोपण किया। इस मौके पर प्रबंधक कैलाश चंद यादव ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर भारत के कानून एवं न्याय मंत्री रहे,वे समाज में व्याप्त असामनता, छुआ छूत एवं ऊंच-नीच को समाप्त करना चाहते थे । वे जीवन पर्यंत सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ते रहे तथा आम जनमानस को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए समाज में उनको यथोचित स्थान दिलवाने हेतु सदैव प्रयत्नशील रहे ।

यह भी देखें…प्रसव के बाद उपचार के दौरान महिला की मौत

उन्होंने कहा कि आज हम सब लोगों को बाबा साहेब आंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने हेतु अपने सामर्थ्य के अनुसार प्रयास करना चाहिए। साथ ही साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करते हुए प्रेरित करना चाहिए । उन्होंने कहा कि छात्र पर्यावरण संसद के संयोजक होने के नाते प्रत्येक रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम तो किया ही जाता है साथ ही साथ किसी भी महान पुरुष की पुण्यतिथि अथवा जयंती पर उनको समर्पित करते हुए पौधे लगाना उसकी देखरेख करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है ही, साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण की ओर एक कदम भी है। इस दौरान सुरेश चंद यादव रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट सीआरपीएफ ,मुकेश राजपूत ,खुशी टंडन, मनीष यादव एवं कार्व यादव उपस्थित रहे ।

Exit mobile version