इटावा। शहर के पचराहा स्थित 50 शैया मेडिकल केयर यूनिट में यहां के स्टाफ ने पौधरोपण किया। यहां के परिसर में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 45 फलदार व फूलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मो. आसिफ ने बताया कि बरसात के मौसम में पौधों का रोपण करना उचित रहता है। पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण महत्वपूर्ण कदम है। सभी को अपने जीवन में कम से कम दो पौधे जरूर लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधे लगाकर छोड़ देने से जिम्मेदारी समाप्त नहीं हो जाती, उन पौधों को जीवित बनाए रखना भी हमारी जिम्मेदारी है। यहां आगे भी पौधरोपण कार्यक्रम जारी रहेगा।
यह भी देखें…वैरिकेटिंग को हटाने के लिये व्यापारियों ने काटा हंगामा , किया प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान मेडिकल केयर यूनिट का संचालन बंद था जिसे जुलाई माह के आरंभ में चालू कर दिया गया है। यहां प्रतिदिन लगभग 20 से 30 मरीजों को देखकर परामर्श दिया जा रहा है। आम दिनों में यहां 200 से अधिक मरीज देखे जाते हैं। इन दिनों खांसी, बुखार, जुकाम के मामले अधिक आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण दिखते हैं उन्हें मोतीझील स्थित जिला चिकित्सालय में जांच के लिए भेजा जाता है। पौधरोपण के दौरान गजेन्द्र सिंह भदौरिया चीफ फार्मासिस्ट, शिव प्रकाश शुक्ला फार्मासिस्ट, गोविंद गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।