Home » औरैया को क्लीन ग्रीन रखने के लिए 5100 पौधों का रोपण

औरैया को क्लीन ग्रीन रखने के लिए 5100 पौधों का रोपण

by
औरैया को क्लीन ग्रीन रखने के लिए 5100 पौधों का रोपण

औरैया को क्लीन ग्रीन रखने के लिए 5100 पौधों का रोपण

शहर के सौंदर्यीकरण के लिए अनवरत जारी है बृहद जीवन धारा पौधारोपण अभियान

 औरैया 5100 पौधों का रोपण करने का लक्ष्य बिटिया के जन्मोत्सव पर बेलपत्र के पौधों का रोपण किया पौधों की देखभाल व सुरक्षा हेतु आसपास के लोगों को सौंपी जाती है जिम्मेदारी औरैया। एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत क्लीन औरैया ग्रीन औरैया को दृष्टिगत रखते हुए गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी लंबी आयु व सर्वाधिक आक्सीजन देने वाले पौधों के पौधारोपण हेतु जीवनधारा पौधारोपण अभियान में 5100 पौधों का रोपण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए यमुना तट मार्ग, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, स्कूल कॉलेज, महाविद्यालयों, पार्कों आदि सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।

यह भी देखें: औरैया में गैस टैंकर पलटने से लोगों में फैली दहशत

गुरुवार सुबह ब्लॉक गेट के समीप सार्वजनिक मार्ग पर समिति के सक्रिय सदस्य व्यापारी नेता नीरज पोरवाल की लाडली सुपुत्री कु. उन्नति (पावनी) के 11वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर ट्री गार्ड के साथ बेलपत्र के कई पौधों का पौधारोपण किया गया। समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकट ने बताया कि पेड़-पौधे ही हमारे निरोगी जीवन की अमूल्य निधि हैं। इनकी अनदेखी से ही पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है। प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। पौधों की देखरेख व सुरक्षा बच्चों के लालन-पालन जैसी होती है, जागरूक लोगों को अपने बुजुर्गों की मधुर स्मृति में उनके नाम से, अपनी वैवाहिक सालगिरह पर, बच्चों के जन्म दिवस पर उनके नाम पर पौधा रोपित कर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी बच्चों को सौपनी चाहिए ताकि उसकी सुरक्षा व देखभाल निरंतर बनी रहे। पौधारोपण अभियान में प्रमुख रूप से सभासद छैया त्रिपाठी, आदित्य पोरवाल, सभासद पंकज मिश्रा, संजय अग्रवाल, अर्पित गुप्ता, राहुल पोरवाल, विश्वजीत यादव, सतीश चंद्र, रमेश कुमार प्रजापति, विनोद पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।

यह भी देखें: जल संरक्षण हेतु जनपदवासियों को जागरूक किए जाने हेतु जिलाधिकारी ने दिए अधिकारियों को निर्देश

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News