Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया जिलाधिकारी आवास प्रांगण में स्थित राम जानकी मंदिर के समीप हुआ पौधारोपण

जिलाधिकारी आवास प्रांगण में स्थित राम जानकी मंदिर के समीप हुआ पौधारोपण

by Tejas Khabar
जिलाधिकारी आवास प्रांगण में स्थित राम जानकी मंदिर के समीप हुआ पौधारोपण

औरैया। समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए गत् वर्षों की भांति इस वर्ष भी सार्वजनिक स्थानों व धार्मिक स्थलों को क्लीन व ग्रीन रखने के उद्देश्य से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में विगत 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य-5100 पौधों के पौधारोपण हेतु जीवनधारा पौधारोपण अभियान निरंतर् चलाया जा रहा है। बुधवार को समिति द्वारा औरैया नगर से लगभग 10 किलोमीटर दूरी पर ककोर मुख्यालय जिलाधिकारी निवास प्रांगण में स्थित राम जानकी मंदिर में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के कर-कमलों द्वारा चंदन, मधु कामिनी, अशोक-सीता, रुद्राक्ष आदि दुर्लभ पौधों का पौधारोपण किया गया |

यह भी देखें : जागृति महिला मंडल ने वेलफेयर “समर्पण” के अंतर्गत संविदाकर्मियों की बेटियों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण कक्षाओं का किया उद्घाटन

पौधों की सुरक्षा व देखभाल की जिम्मेदारी सुरक्षा कर्मचारियों को सौंपी गई, जिलाधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए समिति द्वारा लक्ष्य-5100 पौधों का जीवनधारा पौधारोपण अभियान, लोक कल्याण के लिए संचालित व महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों की सराहना की, उन्होंने प्रकृति के श्रृंगार के लिए लोगों से बढ़-चढ़कर पधारोपण करने की अपील की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पर्यावरण प्रहरी मनीष पुरवार (हीरु), राजकुमार, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी देखें : बहराइच में तेंदुये के हमले से किसान लहूलुहान

  • प्रभु जगन्नाथ जी की शोभायात्रा 7 जुलाई को निकलेगी
  • जिलाधिकारी हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को करेंगीं रवाना

औरैया। समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति की महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” द्वारा गत् वर्षो की भांति इस वर्ष भी प्रभु जगन्नाथ जी की विशाल शोभायात्रा 7 जुलाई दिन रविवार को दोपहर 3 बजे फूलमती मंदिर से प्रारंभ होकर औरैया शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करेगी।आयोजक मंडल ने बुधवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी नेहा प्रकाश को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका हृदय से अभिनंदन किया, उसके उपरांत प्रभु जगन्नाथ जी की शोभायात्रा में मुख्य अतिथि हेतु नेहा प्रकाश जिलाधिकारी को सादर आमंत्रित किया, उन्होंने शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने का आश्वासन दिया हैं। कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मी बिश्नोई व डॉ. अनूप बिश्नोई ने प्रभु जगन्नाथ जी के भक्तों व नगर के श्रद्धालुओं से भव्य शोभायात्रा में समय से सम्मिलित होने की अपील की हैं।

You may also like

Leave a Comment