Site icon Tejas khabar

पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर, दो की मौत

पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर, दो की मौत

पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर, दो की मौत

बाराबंकी । उत्तर प्रदेश में बाराबंकह जिले में सोमवार सुबह लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर पिकअप के बाइक को टक्कर मारने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह करीब तीन बजे हाईवे पर प्यारेपुर सरैया गांव के पास अयोध्या की ओर जा रही पिकअप ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मारी और उसके बाद पेड़ में जा टकराई।

यह भी देखें : दिनदहाडे ठेला लगाने वाले को मारी गोली,मचा हडकंप

इस हादसे में जहां बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई वहीं पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गई जिससे पिकअप चालक की भी मौत हो गई । बाइक सवार की पहचान सफदरगंज थाना क्षेत्र के गोडारी गांव निवासी मनोज (30) के रूप में की गई है पुलिस पिकअप चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Exit mobile version