- दिबियापुर से आगरा के लिए अब तड़के ट्रेन उद्घाटन गाड़ी फफूंद पहुंची तो स्वागत के लिए उमड़ पड़े लोग
- सांसद रामशंकर कठेरिया के प्रयास रंग लाए
- सांसद ने फफूंद स्टेशन पर पहुंची स्पेशल उद्घाटन गाड़ी का किया स्वागत
- 29 जनवरी से नियमित होगा ट्रेन का संचालन
- सुबह 4:00 बजे आगरा के लिए चलेगी स्पेशल मेमू
- रात में वापस 10:30 बजे पहुंचेगी दिबियापुर
- व्यापारियों और मरीजों को मिलेगा विशेष लाभ
- आगरा की ओर सफर होगा आसान
- सस्ते किराए में आगरा का सफर कर सकेंगे लोग
औरैया। एक लंबे अरसे से औद्योगिक नगर दिबियापुर और आसपास के लोगों की रेलवे से चली आ रही मांग आज पूरी हो गई। अब 29 जनवरी से दिबियापुर के फफूंद स्टेशन से रोजाना सुबह 4:00 बजे आगरा के लिए स्पेशल मेमो ट्रेन मिलेगी जो सस्ते किराए में बाजार खुलने के समय तक लोगों को आगरा पहुंचा देगी। इससे क्षेत्रीय जनता विशेषकर व्यापारियों, मरीजों और उनके तीमारदारों को अच्छा खासा लाभ होगा। वापसी में यह ट्रेन सायं 4.20 बजे आगरा से चलकर रात 10:30 बजे फफूंद स्टेशन वापस लौटेगी। शनिवार को यहां पहुंची स्पेशल उद्घाटन गाड़ी का सैकड़ों की संख्या में लोगों ने ढोल नगाड़ों के बीच गर्मजोशी से स्वागत किया।
फफूंद-इटावा-आगरा-फफूंद मेमू स्पेशल का टाइम टेबल
यह भी देखें : रिश्ते में जीजा-साली लगने वाले प्रेमी युगल ने दी ट्रेन के सामने कूदकर जान,लड़के की 16 फरवरी को होनी थी शादी
उक्त फफूंद इटावा आगरा स्पेशल मेमू गाड़ी के रविवार से होने वाले नियमित संचालन से पहले शनिवार दोपहर बाद फूलों की लड़ियों से सजी-धजी यह स्पेशल उद्घाटन गाड़ी इटावा से चलकर फफूंद स्टेशन पहुंची तो सांसद रामशंकर कठेरिया ने भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, अवधेश शुक्ला,राघव मिश्रा, राजेश पाण्डेय, चंद्रकांती मिश्रा, ब्लाक प्रमुख शरद राणा आदि की मौजूदगी में ट्रेन का स्वागत किया। इस दौरान स्टेशन पर लोगों का भारी हुजूम जमा था, लोगों का उत्साह देखते बन रहा था।
सांसद ने कहा कि यहां के लोगों की लंबे अरसे से मांग थी जिसे पूरा किया गया है, इससे अब आगरा का सफर आसान होगा।इस दौरान क्षेत्रीय विधायक प्रदीप यादव, रेलवे के एडीआरएम व स्थानीय अधिकारी भी मौजूद रहे।